“अग्निवीर वायु भर्ती 2024: 12वीं पास के लिए भारतीय वायुसेना ने नोटिफिकेशन जारी किया। आवेदन की प्रक्रिया व पात्रता जानें।”
सरकार के द्वारा भारतीय सेना में अग्निवीर के पदों को जोड़ा गया है जिसके अंतर्गत थल सेना, जल सेना तथा वायु सेना के पदों पर इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों को चयनित किया जा रहा है। बता दे की हाल ही में अग्निवीर के तहत ही वायु सेना के लिए नई भर्ती हेतु सूचनाए सामने आई है।
बताया जा रहा है कि वायु सेना के अग्नि वीर पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 7 जनवरी 2025 को जारी किया जाने वाला है। इस तिथि को नोटिफिकेशन जारी हो जाने के बाद इसकी आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से लेकर 27 जनवरी 2025 तक पूरी करवा ली जाएगी।
जो उम्मीदवार अपनी मैट्रिक कक्षाओं को पूरा कर चुके हैं तथा भारतीय सेना में देश के लिए अपनी सेवा देना चाहते हैं उन उम्मीदवारों के लिए वर्ष 2025 की शुरुआती महीने में बेहद ही अच्छा अवसर मिलने वाला है जिसके तहत वे अपनी योग्यता तथा प्रदर्शन के आधार पर चयनित हो सकते हैं।
Agniveer Vayu Bharti
भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के तहत मुख्य रूप से केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए ही आमंत्रित किया जा रहा है। जो उम्मीदवार अगले महीने जारी होने वाली इस भर्ती में हिस्सा लेना चाहते हैं उनके लिए अभी से पुराने सिलेबस के मुताबिक अपनी तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए।
इसी के साथ उनके लिए अग्निवीर की वायु भर्ती के लिए इससे जुड़ी समस्त प्रकार की योग्यता संबंधी जानकारियां भी प्राप्त कर लेनी चाहिए ताकि आगे चलकर उनके लिए किसी भी प्रकार की दुविधा या समस्या का सामना न करना पड़े।
अग्निवीर वायु भर्ती के लिए योग्यता
- अग्निवीर वायु भर्ती में अभ्यर्थी का कक्षा दसवीं एवं 12वीं में उत्तीर्ण होना जरूरी है।
- अभ्यर्थियों की इन कक्षाओं में भौतिक तथा अंग्रेजी विषय में 50% या उससे अधिक अंक होने चाहिए।
- भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी फिजिकल तथा मेडिकल रूप से स्वस्थ हो।
- अन्य योग्यता संबंधी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए पता चल जाएगी।
अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
अग्निवीर वायु भर्ती के तहत जो उम्मीदवार आवेदन करते हैं उनके लिए आवेदन शुल्क के रूप में जीएसटी शुल्क के समय ₹550 का भुगतान करना अनिवार्य होगा। यह आवेदनशुल्क के सभी वर्ग तथा श्रेणी की उम्मीदवारों के लिए एक समान लागू किया जाने वाला है।
अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आयु सीमा
- अग्निवीर भर्ती के तहत वायु सेना के पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष से शुरू की गई है।
- 17 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक के सभी युवा भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।
- जो युवा 1 जनवरी 2005 से लेकर 1 जनवरी 2008 तक के जन्मे है वह सभी भर्ती के लिए पात्र हैं।
- यह आयु सीमा सभी वर्ग तथा श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए एक समान लागू है।
अग्निवीर वायु भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया के पहले चरण में आवेदक उम्मीदवारों से लिखित परीक्षा करवाई जाएगी। लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के लिए फिजिकल टेस्ट में आमंत्रित किया जाएगा। फिजिकल टेस्ट होने के बाद इन उम्मीदवारों की मेडिकल टेस्ट करवाए जाएंगे।
तीनों चरणों में सफलता प्राप्त करने के बाद उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होंगे। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को उनकी योग्यता अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में पदनियुक्त किया जाएगा।
अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
अग्निवीर की वायु सेवा की भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से सबमिट किए जाने वाले हैं जिसकी प्रक्रिया निम्न चरणों के अनुसार होगी :-
- आवेदन के लिए सबसे पहले अग्निवीर वाली आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट पर पंजीकरण करे वाले विकल्प पर क्लिक करें और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
- पंजीकरण होने के बाद प्राप्त लोगों क्रेडेंशियल पेज में दर्ज करें और फॉर्म तक पहुंचे।
- अब प्रदर्शित फॉर्म को भरें और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करते हुए डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- इसके बाद 550 रुपए का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा।
- अंतिम चरण के दौरान सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन का प्रिंट आउट निकाल ले।
- इस प्रकार से भर्ती के लिए आवेदन पूरा हो जाएगा।
- read more