केंद्र सरकार के द्वारा आरक्षण के तौर पर देश की सभी आरक्षित श्रेणियां के अभ्यर्थियों के लिए शैक्षिक क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की छात्रवृतियां को जोड़ा गया है जिसका लाभ हर वर्ष पात्र विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाता है तथा उनके लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
पिछड़ी जातियों के लिए बनाई गई है छात्रवृत्ति योजना देश में काफी कारगर सिद्ध हुई है जिसके अंतर्गत ऐसी श्रेणियां के लिए इस लाभ के जरिए काफी बेहतर मार्गदर्शन मिल पाया है। प्रतिवर्ष की तरह वर्ष 2024 25 के शैक्षिक सत्र में भी यह छात्रवृत्ति पात्र विद्यार्थियों के लिए वितरित करवाई जा रही है।
सरकार के द्वारा अभ्यर्थियों के लिए यह निर्देश जारी किया गया था कि जो अभ्यर्थी इस छात्रवृत्ति का लाभ लेना चाहते हैं वह अपने राज्य अनुसार निश्चित तिथि के दौरान छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिसके बाद ही उनके लिए छात्रवृत्ति राशि स्वीकृत हो सकेगी।
SC ST OBC Scholarship
इस वर्ष देश के 10 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने तक इस छात्रवृत्ति स्कीम में अपनी पात्रता अनुसार आवेदन किए हैं तथा उन सभी के लिए क्रमवार सरकार के द्वारा छात्रवृत्ति राशि हस्तांतरित की जाना शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थियों के लिए उनकी कक्षाओं के अनुसार छात्रवृत्ति राशि से लाभार्थी किया जा रहा है।
अगर आप भी किसी सरकारी संस्थान में अध्ययन कर रहे हैं तथा इस छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है तो आपके लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए क्योंकि हमने छात्रवृत्ति संबंधित सभी अनिवार्य जानकारी को यहां पर उपलब्ध करवाया है।
एससी ,एसटी ,ओबीसी स्कॉलरशिप हेतु पात्रता
- सरकार के द्वारा यह छात्रवृत्ति केवल आरक्षित श्रेणियां के लिए दी जाती है।
- ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय₹200000 तक सीमित है वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
- जो विद्यार्थी सरकारी संस्थान में अध्ययन कर रहे हैं केवल उनके लिए छात्रवृत्ति मिलती है।
- यह छात्रवृत्ति मुख्य रूप से कक्षा 9 वी से लेकर स्नातक के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध करवाई जाती है।
छात्रवृत्ति के तहत इतना मिलेगा पैसा
केंद्र सरकार के द्वारा इस छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए अधिकतम 48000 रुपए तक की वित्तीय राशि का लाभ दिया जाता है हालांकि यह राशि कक्षाओं के हिसाब से अलग-अलग भी निर्धारित होती है। पात्र विद्यार्थी इस योजना से हर वर्ष आवेदन के तौर पर लाभ प्राप्त कर सकता है।
एससी ,एसटी ,ओबीसी स्कॉलरशिप के लाभ
- सरकार के द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति से विद्यार्थियों के लिए निम्न लाभ हो रहे हैं।-
- इस छात्रवृत्ति के जरिए विद्यार्थी अपनी शिक्षा का संपूर्ण खर्चा आसानी से उठा पा रहे हैं।
- विद्यार्थियों के लिए इस सरकारी छात्रवृत्ति के जरिए शैक्षिक क्षेत्र में अच्छा प्रोत्साहन भी मिल पा रहा है।
- पिछड़ी श्रेणियां के विद्यार्थियों के लिए भी शिक्षा प्राप्त करने के प्रति अग्रसर किया जा रहा है।
- लाभार्थी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति के माध्यम से काफी राहत मिल पा रही है।
एससी ,एसटी ,ओबीसी स्कॉलरशिप स्टेटस
सरकार के द्वारा जिन विद्यार्थियों के स्कॉलरशिप के आवेदन स्वीकृत किए जा रहे हैं उनके खातों में उनकी कक्षा के अनुसार छात्रवृत्ति राशि का हस्तांतरण किया जा रहा है। विद्यार्थियों के लिए अपने लाभ की स्थिति जानने हेतु स्कॉलरशिप का ऑनलाइन स्टेटस देखना बहुत ही जरूरी है। आवेदक विद्यार्थी स्कॉलरशिप का ऑनलाइन स्टेटस रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
एससी ,एसटी ,ओबीसी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें?
- स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां से होम पेज में छात्रवृत्ति का चयन करते हुए अप्लाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आगे कुछ बेसिक जानकारी को दर्ज करते हुए फॉर्म तक पहुंचना होगा।
- स्कॉलरशिप के लिए अनिवार्य फॉर्म को भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- इसके बाद अन्य डिटेल्स जमा करते हुए सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार से स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।