केंद्रीय विद्यालय में हजारो पदों पर होगी नई भर्ती

केंद्रीय विद्यालय संस्थान जो देश भर के लगभग सभी राज्यों में स्थापित करवाए गए हैं। यह स्कूल मुख्य रूप से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए जाने जाते हैं। इन स्कूलों में उत्कृष्ट स्तर के शिक्षकों तथा अच्छी शिक्षा नीति के साथ कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वी तक के विद्यार्थियों की शिक्षा पूरी करवाई जाती है।

देश के ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने अपनी शिक्षा पूरी कर ली है तथा केंद्रीय विद्यालय संगठन में शिक्षकों तथा गैर शिक्षकों के पदों पर सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए केवीएस के द्वारा बहुत ही अच्छा अवसर दिया जाने वाला है क्योंकि विभाग मैं कई सारे पदों के लिए सूचना जारी कर दी है।

अब पुरुष एवं महिला उम्मीदवार अपनी योग्यता तथा अपने प्रदर्शन के आधार पर केंद्रीय विद्यालय में चयनित होने हेतु आवेदन कर सकते हैं। बता दे की भर्ती की आवेदन प्रक्रिया हेतु अभी सुनिश्चित तिथि नहीं आई है हालांकि यह जल्द ही प्रत्यक्ष रूप से जारी हो सकती है।

KVS Vacancy 2024

सोशल मीडिया के दावों के अनुसार इस भर्ती के लिए सूचना भले ही 2024 के अंतिम महीने में जारी कर दी गई है हालांकि भर्ती की आवेदन प्रक्रिया समेत अन्य चरण वर्ष 2025 में ही पूरे करवाए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद इच्छुक तथा योग्य अभ्यर्थी केवीएस के ऑफिशल पोर्टल पर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं।

बताते चलें की भर्ती के अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताओं को निर्धारित किया गया है। भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवार जिस पद के लिए भी आवेदन करना चाहते हैं उन्हें उन्हीं पदों के हिसाब से योग्यताओं की जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।

केवीएस भर्ती के लिए पात्रता

  • केवीएस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी मूल रूप से भारतीय निवासी हो।
  • शैक्षिक योग्यता के रूप में सबसे पहले अपनी बेसिक कक्षा यानी 10वीं और 12वीं में उत्तीर्ण होना जरूरी है।
  • उम्मीदवार के पास किसी भी स्ट्रीम से स्नातक की डिग्री भी होनी चाहिए।
  • इसी के साथ उसके पास b.Ed तथा d.Ed की डिग्री होना भी जरूरी है।

केवीएस भर्ती के लिए आयुसीमा

केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा केवीएस के शिक्षक पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से शुरू की गई है। जो उम्मीदवार 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं वह भर्ती में आवेदन कर सकते हैं इसी के साथ अधिकतम आयु सीमा को 40 वर्ष तक सीमित किया गया है। आरक्षण के तौर पर आरक्षित श्रेणी और महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में कुछ छूट भी दी जाएगी।

केवीएस भर्ती हेतु आवेदन शुल्क

केवीएस भर्ती में आवेदनशुल्क के सभी पदों के लिए अलग-अलग लागू होगा जो इस प्रकार है।-

  • टीजीटी, पीजीटी और पी आर टी पदों के लिए ₹1500 का आवेदन शुल्क लगेगा।
  • प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल पदों के लिए ₹2300 का आवेदनशुल्क के लागू किया गया है।
  • जूनियर सेक्रेटेरिएट अस्सिटेंट और स्टेनोग्राफर के लिए₹1200 का आवेदनशुल्क जमा करना होगा।
  • आरक्षित श्रेणियां के लिए आवेदन शुल्क में छूट भी दी जाएगी।

केवीएस भर्ती के लिए सिलेबस

केवीएस भर्ती के अंतर्गत शिक्षक तथा गैर शिक्षक पदों के लिए तैयारी करने हेतु सिलेबस कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के पाठ्यक्रम पर आधारित होने वाला है। अगर उम्मीदवार एनसीईआरटी तथा सीबीएसई से संबंधित कोर्स का अध्ययन करते हैं तथा केवीएस के द्वारा जारी किए जाने वाले मॉक टेस्ट देते हैं तो उन्हें परीक्षा में प्रदर्शन देने में काफी सहूलियत होगी।

केवीएस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया

केवीएस के द्वारा जारी किए गए रिक्त पदों के लिए चयन प्रक्रिया निम्न प्रकार से होगी।-

  • भर्ती में शामिल उम्मीदवारों से सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा ली जाएगी।
  • इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू में आमंत्रित किया जाएगा।
  • इंटरव्यू होने के बाद उनके लिए डेमो टीचिंग आयोजित की जाएगी।
  • इन चरणों में सफल उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाएं जाएंगे एवं इसके बाद उन्हें पद नियुक्त किया जाएगा।

केवीएस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

  • केवीएस भर्ती में आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट पर केवीएस भर्ती अप्लाई वाला विकल्प आएगा उसे क्लिक करें तथा लॉगिन करते हुए फॉर्म को खोलें।
  • फार्म में मांगी गई पूरी जानकारी दर्ज करें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • इसके बाद पद अनुसार आवेदन शुल्क जमा करते हुए सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार से आवेदन सफल हो जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version