जो सरकारी कर्मचारी अपने बकाया महंगाई भत्ते और महंगाई राहत भत्तें का इंतजार कर रहे हैं तो इनके लिए एक बड़ी खबर है। बताते चलें की पेंशन भोगियों और सरकारी कर्मचारियों के लिए यह खबर काफी ज्यादा महत्वपूर्ण और खुशी वाली हो सकती है।
डीए / डीआर एरियर 2024 पर सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाया जा सकता है। दरअसल 18 माह का जो बकाया एरियर का पैसा है वह सरकार के पास विचार विमर्श के लिए पहुंच चुका है। इसलिए अगर आप भी अपने एरियर के पैसे की प्रतीक्षा में बैठे हैं तो संभावना है कि जल्द ही आपको यह प्राप्त हो जाए।
आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे डीए / डीआर एरियर्स 2024 से संबंधित जानकारी। इस लेख को आप जब पढ़ लेंगे तो आपको यह स्पष्ट हो जाएगा कि कब तक आपका एरियर का पैसा आपको मिल सकता है। साथ ही एरियर धनराशि से जुड़ी हुई हम आपको और भी उपयोगी जानकारी देंगे।
DA/ DR Arrears 2024
जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि जब कोरोना का समय था तो तब केंद्र सरकार ने डीए और डीआर में होने वाली वृद्धि को रोक दिया था। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों के और पेंशन भोगियों का जुलाई 2020 से लेकर दिसंबर 2021 तक यानी 18 माह का एरियर का पैसा बकाया है।
सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि सरकार अब इस पैसे को जारी करने को लेकर अनिवार्य तैयारी में जुट गई है। इस तरह से जो पेंशन भोगी हैं और केंद्रीय कर्मचारी हैं इन्हें आने वाले समय में काफी मोटी रकम प्राप्त होने की पूरी-पूरी संभावना दिखाई दे रही है।
यहां हम आपको यह बता दें कि डीए और डीआर एरियर का लाभ 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और साथ में 65 लाख पेंशन भोगियों को सीधा प्राप्त होगा। सरकार इस पैसे को कैसे रिलीज करेगी इसको लेकर सरकार विचार कर रही है। जैसे ही वित्त मंत्रालय के द्वारा इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी तो इसके बाद इससे जुड़ी हुई घोषणा की जाएगी।
डीए / डीआर एरियर 2024 क्या होता है और इसका महत्व क्या है
डीए का पूरा नाम महंगाई भत्ता है जबकि इसी तरह से डीआर को महंगाई राहत भत्ते के नाम से जाना जाता है। जो सरकारी कर्मचारी और पेंशन भोगी होते हैं इनके लिए यह काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह इनकी आय का एक अत्यंत बड़ा हिस्सा माना जाता है। सरकार द्वारा इसे हर 6 महीने का अंतराल रखते हुए बदला जाता है।
इस तरह से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत भत्ते को जब सरकार बदलती है तो तब महंगाई दर पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाता है। आपको हम बता दें कि कोरोना के संकट के समय में सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के भत्तों को रोक दिया था। ऐसे में अब 18 महीने का एरियर का पैसा सरकार पर बकाया है जो सभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को चुकाना है।
डीए / डीआर एरियर्स 2024 के तहत किसे मिलेगा फायदा
जब सरकार महंगाई राहत भत्ता और महंगाई भत्ता जारी कर देगी तो इसके पश्चात निम्नलिखित नागरिकों को इससे फायदा मिलने की संभावना है –
- केंद्र सरकार के अंतर्गत काम करने वाले तकरीबन 50 लाख कर्मचारियों को इससे फायदा मिलेगा।
- लगभग 65 लाख के आसपास केंद्रीय पेंशन भोगी इसका लाभ ले सकेंगे।
- ऐसे कर्मचारी जो केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अंतर्गत कार्यरत हैं इन्हें भी लाभ मिलेगा।
- वहीं हमारे देश के सुरक्षाकर्मियों और पूर्व सैनिकों को भी एरियर की धनराशि से लाभान्वित किया जाएगा।
डीए / डीआर एरियर्स 2024 के पैसे को कैसे किया जाता है कैलकुलेट
सरकार द्वारा महंगाई भत्ते और महंगाई राहत भत्तें की जो गणना है वह निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखकर की जाती है –
- वर्ष 2020 जुलाई के महीने से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत भत्ते की जो दर थी वह 17% तक थी।
- इसी तरह से साल 2021 में जनवरी से डीआर और डीए में वृद्धि होकर यह 28% पहुंच गया था।
- फिर साल 2021 में जुलाई माह से इसमें बढ़त हुई और इसके बाद यह 31% तक पहुंच गया।
डीए / डीआर एरियर्स 2024 से कितना मिलेगा लाभ
- जो लेवल 1 के कर्मचारी हैं इन्हें 11880 रुपए से लेकर 37554 रूपए तक एरियर का पैसा मिल सकता है।
- इसी तरह से लेवल 13 के कर्मचारियों की एरियर की राशि 144200 रूपए से लेकर 218200 रूपए तक हो सकती है।
- जबकि ऐसे कर्मचारी जो लेवल 14 के अंतर्गत आते हैं इन्हें एरियर की राशि के तौर पर 182200 रूपए से लेकर 224100 रूपए मिलना संभव है।
डीए / डीआर एरियर्स 2024 के भुगतान का तरीका
सरकार द्वारा निम्नलिखित तरीके का उपयोग करके महंगाई भत्ते और महंगाई राहत भत्ते का भुगतान किया जा सकता है –
- सर्वप्रथम वित्त मंत्रालय के द्वारा डीए / डीआर एरियर के प्रस्ताव को तैयार किया जाएगा।
- जब प्रस्ताव तैयार हो जाएगा तो इसके पश्चात इसे कैबिनेट की मंजूरी प्राप्त करने के लिए भेज दिया जाएगा।
- यदि कैबिनेट इसे मंजूरी दे देता है तो इसके पश्चात फिर इस कार्य को पूरा करने हेतु बजट आवंटित की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।
- इसके बाद फिर जितने भी संबंधित विभाग हैं इन्हें कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को भुगतान हेतु निर्देश भेजे जाएंगे।
- सबसे अंतिम चरण में कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के बैंक खाते में एरियर की राशि भेज दी जाएगी।
डीए / डीआर एरियर्स 2024 हेतु कुछ महत्वपूर्ण विकल्प
सरकार अभी विचार कर रही है कि किस प्रकार से एरियर की राशि का भुगतान किया जाए। इसके अंतर्गत कुछ महत्वपूर्ण संभावित विकल्प इस प्रकार से हो सकते हैं –
- संभव है कि सरकार डीए और डीआर का पैसा एक साथ खाते में भेज दे।
- यह भी हो सकता है कि एरियर की धनराशि को एक साथ ना देकर किस्तों में बांट कर दिया जाए।
- एरियर की धनराशि को लेकर यह भी संभव है कि सरकार कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को कुछ हिस्सा नकद में दे दे और बाकी जीपीएफ या फिर एनपीएस में जमा कर दे।
- महंगाई भत्ते और महंगाई राहत भत्ते का पैसा सरकार चरणबाद तरीके से भी प्रदान कर सकती है। इसके तहत जो उच्च सैलरी प्राप्त करने वाले कर्मचारी हैं इन्हें पहले एरियर का पैसा दिया जा सकता है।
डीए / डीआर एरियर्स 2024 का अर्थव्यवस्था पर क्या होगा असर
डीए / डीआर एरियर राशि को जब चुकाया जाएगा तो इसके अंतर्गत हमारी अर्थव्यवस्था पर निम्नलिखित प्रभाव देखने को मिलेगा –
- सरकारी कर्मचारियों की जेब में जब अतिरिक्त पैसा आ जाएगा तो इसके पश्चात इनके खर्चे में वृद्धि होगी।
- जब बाजार में वस्तुएं खरीदी जाएंगी तो इससे अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी।
- हालांकि एरियर का भुगतान जब सरकार करेगी तो इससे सरकार पर वित्तीय बोझ अत्यधिक बढ़ जाएगा।
- जब बाजार में एकदम से काफी ज्यादा पैसा आ जाएगा तो इसकी वजह से मुद्रास्फीति में भी वृद्धि देखने को मिल सकती है।