ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में कई प्रकार की झंझटें होती हैं तथा अभिभावकों के लिए इस कार्य के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर भी लगाने पड़ जाते हैं। इसी समस्या का समाधान करते हुए अब जन्म प्रमाण पत्र की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन भी कर दी गई है।
ऑनलाइन तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में काफी आसानी होती है जिसके तहत अभिभावक अपने बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के लिए घर बैठे ही मोबाइल के द्वारा आवेदन कर सकते हैं तथा नाम मात्र के शुल्क के आधार पर इसे अपने स्थाई पत्ते पर प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आपके घर में भी किसी बच्चे का जन्म हुआ है तथा अभी तक जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है तो हमारे सुझाव अनुसार आपके लिए ऑफलाइन प्रक्रिया की बजाय ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत ही जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर देना चाहिए जो आपके लिए काफी सुविधाजनक होने वाला है।
Birth Certificate Apply Online
वैसे तो जन्म प्रमाण पत्र के लिए स्वयं के द्वारा ही एंड्राइड मोबाइल फोन की सहायता से आवेदन किया जा सकता है परंतु ऐसे अभिभावक जो इसकी पूरी प्रक्रिया से अज्ञात है वह अपनी सुविधा के लिए किसी भी नजदीकी कंप्यूटर सेंटर पर जाकर जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन सबमिट करवा सकते हैं।
जन्म प्रमाण पत्र में ऑनलाइन सुविधा के चलते अब 1 साल तक के किसी भी बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र एक सप्ताह के अंतर्गत तैयार किया जा सकता है जिसके लिए केवल अभिभावक के कुछ सामान्य दस्तावेज एवं बच्चे के जन्म की कुछ बेसिक डिटेल होना जरूरी है।
जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवेदन शुल्क
जन्म प्रमाण पत्र की ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत अभिभावक को नाम मात्र का शुल्क भी जमा करना होता है जो प्रकार से है।-
- जन्म के 1 महीने बाद जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने पर ₹10 का शुल्क लिया जाता है।
- इसके अलावा अगर जन्म के 6 महीने बाद तक आवेदन किया जाता है तो इसके लिए 25 से 30 रुपए तक का शुल्क लग सकता है।
- अगर जन्म के एक वर्ष या उसके बाद जन्म प्रमाण पत्र में आवेदन होता है तो अभिभावक को ₹60 तक का शुल्क जमा करना होता है।
जन्म प्रमाण पत्र क्या है
जन्म प्रमाण पत्र वह दस्तावेज है जिसमें नवजात बच्चे की जन्म से संबंधित पूरी बेसिक पहचान को दर्शाया जाता है। अब सरकार के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनवाना देश के सभी लोगों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है क्योंकि अब जन्म प्रमाण पत्र के जरिए बच्चों के जन्म की शुरुआती आंगनबाड़ी कार्यों से लेकर भविष्य तक सभी कार्यों में इसकी आवश्यकता होगी।
जन्म प्रमाण पत्र के कुछ सामान्य नियम
- जन्म प्रमाण पत्र केवल भारत के मूल निवासी नवजात बच्चों के लिए ही बनाया जाता है।
- जन्म प्रमाण पत्र के लिए डिटेल के रूप में मूल निवास, जाति इत्यादि आवश्यक होती है।
- अगर बच्चा अस्पताल में जन्म लेता है तो उसका जन्म प्रमाण पत्र 21 दोनों के भीतर ही जनरेट कर दिया जाता है।
- एक बार जन्म प्रमाण पत्र बन जाने पर यह जीवन भर के लिए मान्य हो जाता है।
जन्म प्रमाण पत्र की जानकारी
ऐसे अभिभावक जिनके बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र किसी भी कारण बस खो चुका है या यह खराब हो चुका है तो उनके लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वह अब ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत बच्चे के जन्म के मुख्य बायोडाटा के हिसाब से पुनः आवेदन कर सकते हैं तथा बच्चे का नया जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।
जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें?
जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया निम्न चरणों के आधार पर पूरी की जाएगी।-
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट पर जन्म प्रमाण पत्र के लिए अप्लाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर पहुंचेंगे जहां पर सिंग इन करने की आवश्यकता होगी।
- इसके बाद प्राप्त आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें और फॉर्म ओपन करें।
- इस फॉर्म में मांगी गई पूरी डिटेल ध्यानपूर्वक दर्ज कर दें।
- अब महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करते हुए सबमिट कर दें।
- इस प्रकार से जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन हो जाएगा।