पीएम आवास योजना की नई ग्रामीण लिस्ट जारी 2.0

पीएम आवास योजना

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की घोषणा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के वंचित गरीब परिवारों के लिए पक्के मकान दिलाने हेतु उनसे आवेदन लिए गए हैं। आवेदन के बाद अब प्रक्रिया को आगे बढ़ते हुए पीएम आवास योजना की ग्रामीण लिस्ट में सभी लाभार्थियों के नाम दर्ज किया जा रहे हैं।

इस लिस्ट में जिन ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों के नाम शामिल है उनके लिए सरकार के द्वारा मकान हेतु वित्तीय राशि का हस्तांतरण भी जल्द ही शुरू करवाया जाना है। ग्रामीण आवेदकों के लिए अपने आवेदन की जानकारी पुख्ता करने हेतु इस लिस्ट में नाम देखना बहुत ही जरूरी है।

ऐसे आवेदक जिन्होंने अभी तक पीएम आवास योजना की ग्रामीण लिस्ट में अपने नाम की स्थिति चेक नहीं की है उनके लिए समय रहते यह कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लेना चाहिए। अगर लिस्ट में नाम है तो वह तुरंत ही अपने सचिव या ग्राम प्रधान से संपर्क करें।

 

PM Awas Yojana Gramin List

पीएम आवास योजना बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम होने पर पंचायत सचिव या सरपंच के द्वारा आपके कुछ अनिवार्य दस्तावेज मांगे जाएंगे उन्हें जमा करना होगा। यह कार्य पूरा करने पर ही लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त ट्रांसफर की जाएगी।

इसके अलावा ऐसे आवेदक जिनके आवेदन के बाद भी इस लिस्ट में नाम शामिल नहीं हुए हैं उनके लिए अगले महीने की लिस्ट का इंतजार करना बहुत जरूरी है क्योंकि आवेदन की स्वीकृति के आधार पर क्रमवार सभी आवेदनों के नाम आवास योजना के लाभार्थी श्रेणी में शामिल कर दिए जाएंगे।

आवास योजना ग्रामीण लिस्ट से सुविधाए

  • ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक अब अपने ग्राम की लिस्ट में ही अपना नाम देख सकते हैं।
  • इनके लिए अपनी लाभार्थी स्थिति देखने हेतु किसी भी बड़ी लिस्ट में नाम चेक करने की समस्या नहीं होती है।
  • ग्रामीण लिस्ट सरकार के द्वारा ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों मोड में जारी होती है।
  • ग्रामीण लिस्ट में केवल ग्रामीण आवेदकों का विवरण ही शामिल होता है जिससे इसमें आवेदन के लिए कोई दुविधा नहीं होती है।
  • इस लिस्ट में आवेदक के नाम के साथ अन्य सुविधा के लिए उसके पिता का नाम एवं समग्र आईडी नंबर भी दर्ज होता है।

लिस्ट में नाम होने पर कब आएगा पैसा

जिन ग्रामीण क्षेत्र के आप लोगों का नाम पीएम आवास योजना की ग्रामीण लिस्ट में शामिल है तथा वे समय अनुसार अपने दस्तावेजों को सचिव के पास जमा कर देते हैं तो उनके खाते में आवास योजना की पहली किस्त को 45 दिनों के अंतर्गत ही हस्तांतरित कर दिया जाएगा इसके बाद वे मकान का निर्माण कार्य शुरू करवा पाएंगे।

पीएम आवास योजना की विशेषताएं

  • ग्रामीण आवास योजना के तहत मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र के लिए ही आवास की व्यवस्था की जाती है।
  • ग्रामीण पात्र व्यक्तियों के लिए मकान निर्माण हेतु 130000 रुपए की राशि तक स्वीकृत की जाती है।
  • इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों के लिए दो कमरों का पक्का मकान दिए जाने का प्रावधान है।
  • पीएम ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की सभी कार्य प्रक्रिया अलग से व्यवस्थित की गई है।
  • ग्रामीण व्यक्तियों के लिए अपने मकान निर्माण में कार्य करने पर मजदूरी भी दी जाती है।

पीएम आवास योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पीएम आवास योजना का लक्ष्य सबसे पहले 2022 तक रखा गया था परंतु वंचित परिवारों के लिए मकान की आपूर्ति पर्याप्त न होने के कारण इस लक्ष्य को 2025 तक बढ़ा दिया गया था। 2025 के बाद अब नई घोषणा के अनुसार पीएम आवास योजना का कार्य 2027 तक किया जाएगा जिसके तहत देश के सभी पात्र परिवारों के लिए यह लाभ मिल जाएगा।

पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट कैसे चेक करें?

वैसे तो पीएम आवास योजना की ग्रामीण लिस्ट को ऑफलाइन दिखा जा सकता है परंतु अन्य सुविधा के लिए लिस्ट ऑनलाइन जारी की जा रही है। ऑनलाइन लिस्ट देखने के लिए प्रक्रिया इस प्रकार है।-

  • सबसे पहले आवेदक पीएम आवास योजना की वेबसाइट पर पहुंचे।
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर डायरेक्ट मेनू में पहुंचे और वहां से awassoft सेलेक्ट कर ले।
  • इसे सेलेक्ट करने के बाद अगले ऑनलाइन पेज में इंटर होंगे जहां पर कुछ सामान्य अनुमतियां पूरी करनी होगी।
  • इसके बाद आगे जाते हुए मिस रिपोर्ट वाले ऑप्शन पर पहुंच जाएंगे जहां पर मुख्य जानकारी देनी होगी।
  • जानकारी के रूप में राज्य ,जिला, जनपद पंचायत ,ग्राम पंचायत ,ग्राम इत्यादि को सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और स्क्रीन पर लिस्ट प्रदर्शित कर ले।
  • इस लिस्ट में एक गांव के सभी लाभार्थी आवेदकों के नाम क्रमवार मिल जाएंगे।
megha-sharma
 

पीएम आवास योजना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top