प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई नवीनतम घोषणा के अनुसार अब एक बार फिर से पीएम आवास योजना के कार्य को तेजी से शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत ऐसे परिवार जिनके लिए किसी भी कारण बस पक्का मकान नहीं मिल पाया है उनके लिए इस नई प्रक्रिया के दौरान लाभ दिया जाने वाला है।
सरकार के निर्देशानुसार पीएम आवास योजना का कार्य देश के सभी राज्यों में किया जा रहा है जिसमें वंचित परिवारों से आवेदन लिए जा रहे हैं। आवेदन के आधार पर जो व्यक्ति आवास के लिए पात्र होते हैं उनके नाम पीएम आवास योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट के माध्यम से जारी भी किया जा रहे हैं।
पीएम आवास योजना के आवेदकों के लिए पीएम आवास योजना की जारी की जा रही बेनिफिशियरी लिस्ट में अपने नाम की स्थिति अनिवार्य रूप से देख लेनी चाहिए क्योंकि अगर इस लिस्ट में उनके नाम शामिल होते हैं तो भी उनको सरकार के द्वारा पक्के मकान की सुविधा के लिए पात्र किया जाएगा।
PM Awas Yojana Beneficiary List
पीएम आवास योजना के तहत अब तक देश के करोड़ों व्यक्तियों के लिए पक्के मकान की सुविधा दी गई है जिसमें शहरी क्षेत्र के परिवार तथा ग्रामीण क्षेत्र के परिवार बराबर रूप से लाभार्थी किए गए हैं। हालांकि नई प्रक्रिया के दौरान मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है।
इन क्षेत्रों में आवास की सुविधा के लिए सरकार के द्वारा विशेष सर्वेक्षण किया जा रहे हैं तथा जो व्यक्ति और सर्वेक्षण के द्वारा कच्चे मकान में निवास करते पाए जा रहे हैं या फिर झोपड़पत्तियों में जीवन यापन कर रहे हैं उन सभी के लिए आवेदन के तौर पर मकान उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
पीएम आवास योजना के लिए पात्रता
पीएम आवास योजना के तहत निम्न पात्रता को लागू किया गया है।-
- जिन परिवारों को पिछले सालों में लाभ नहीं मिला है उनके लिए अब पक्के मकान दिए जाएंगे।
- ऐसे परिवार जिनके पास गरीबी रेखा का राशन कार्ड है उनके लिए ही पात्र किया गया है।
- सर्वेक्षण के दौरान जो परिवार कच्चे मकान में निवास करते पाए जाते हैं उनके लिए आवास दिया जाएगा।
- जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख रुपए से कम है वह भी आवास के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आवास योजना का लाभ परिवार के मुखिया के नाम पर दिया जाता है जो 18 वर्ष से ऊपर का हो।
पीएम आवास योजना बेनिफिशियरी लिस्ट
सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों मोड में उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसके तहत आवेदक व्यक्ति ऑफलाइन लिस्ट को अपने सचिव कार्यालय या ग्राम पंचायत में जाकर देख सकते हैं इसके अलावा इसकी ऑनलाइन लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर कई भागों में अपलोड किया जा रहा है।
पीएम आवास योजना की विशेषताएं
- पीएम आवास योजना के अंतर्गत दो कमरों के आवास देने का प्रावधान किया गया है।
- आवेदक व्यक्तियों के लिए मकान निर्माण हेतु वित्तीय राशि के रूप में 1 लाख₹20000 से लेकर 250000 रुपए तक क्षेत्र के हिसाब से दिया जाता है।
- आवास योजना का पूरा पैसा आवेदक के व्यक्तिगत खाते में ही ट्रांसफर किया जाता है।
- पीएम आवास योजना में रजिस्ट्रेशन से लेकर आवास तक किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगता है अर्थात यह योजना बिल्कुल ही फ्री है।
पीएम आवास योजना का लाभ
सरकार के द्वारा जारी की जा रही बेनिफिशियल लिस्ट में जिन आवेदनों के नाम दर्ज किया जा रहे हैं उनके लिए सरकार के द्वारा एक महीने के अंतर्गत ही पहली किस्त का हस्तांतरण कर दिया जाएगा। यह किस्त ₹25000 तक की होगी जिसके तहत व्यक्ति अपने मकान का शुरुआती निर्माण कार्य करवा सकते हैं इसके बाद उनके लिए अगली किस्तों को उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
पीएम आवास योजना बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे चेक करें?
जो व्यक्ति ऑफलाइन की बजाए ऑनलाइन बेनिफिशियरी लिस्ट देखना चाहते हैं उनके लिए निम्न चरणों का पालन करना होगा।-
- आवेदक सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट पर होम पेज में मेनू सेक्शन में पहुंचे और यहां awassoft विकल्प को सेलेक्ट कर ले।
- इसके बाद अगले पेज में पहुंचेंगे जहां पर अन्य मुख्य जानकारी पूरी करनी होगी।
- अब मिस रिपोर्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा इसके बाद मुख्य जानकारी भरने हेतु कहा जाएगा।
- जानकारी सेलेक्ट करते हुए सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार से आपके क्षेत्र की पीएम आवास योजना की लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगी।
- इस लिस्ट में आवेदक अपना नाम आसानी से देख सकते हैं।