देश की आर्थिक वर्ग से कमजोरी तथा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए रसोई में काम करने के लिए सुविधा देने हेतु केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत वर्ष 2014 से की गई है। इस योजना के तहत महिलाओं के लिए बिल्कुल ही फ्री में गैस कनेक्शन वितरित किए जाते हैं।
योजना की शुरुआती वर्ष से लेकर अब तक करोड़ों की संख्या में देश में पात्र महिलाओं के लिए लाभार्थी कर दिया गया है। ऐसी महिलाएं जिनके लिए पात्र होने के बावजूद भी पिछले सालों में गैस कनेक्शन नहीं मिल पाया है या किसी कारणवश उनके आवेदन रिजेक्ट किए गए हैं तो उनके लिए इस वर्ष योजना से लाभार्थी किया जा रहा है।
पीएम उज्जवला योजना से वंचित महिलाओं के लिए गैस कनेक्शन प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी मोड में आवेदन कर सकती है तथा आवेदक के अधिकतम 15 दिनों के अंदर ही अपना गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकती हैं।
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2024
बताते चलें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी गैस के कनेक्शन को महिलाओं तक पहुंचाया जाता है जिससे महिलाएं बिना किसी परेशानी के अब आसानी के साथ खाना बना सकती हैं एवं चूल्हे के धुएं की समस्याओं से मुक्ति पा सकती हैं।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करने हेतु आज हम इस आर्टिकल में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों विधियों को बताने वाले हैं जिसके तहत महिलाएं अपनी सुविधा अनुसार आवेदन कर पाएंगी।
उज्ज्वला योजना के लिए पात्रता मापदंड
- उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन केवल भारतीय मूल निवासी महिलाओं के लिए दिए जा रहे हैं।
- जो महिलाएं आर्थिक रूप से कमजोर है तथा मासिक आय₹10000 से कम है वे इसमें आवेदन कर सकती हैं।
- उज्ज्वला योजना में आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 वर्ष या अधिकतम 60 वर्ष तक होनी चाहिए।
- महिला के लिए अभी तक पिछले वर्षों में गैस कनेक्शन का लाभ न मिला हो।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
उज्ज्वला योजना में आवेदन के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता है।-
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- समग्र आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर इत्यादि।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में सब्सिडी
सरकार के द्वारा जिन महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं उनके लिए इन गैस कनेक्शन पर सब्सिडी स्कीम भी लागू की गई है। सब्सिडी के तहत महिला को गैस कनेक्शन भरवाते समय निर्धारित राशि में से 300 से ₹400 तक वापस अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते है जिससे उन्हें गैस की महंगाई से राहत मिल पाती है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उद्देश्य
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निम्न उद्देश्यों पर कार्य किया जा रहा है।-
- गरीब वर्ग की महिलाओं के लिए मुफ्त रूप से गैस सिलेंडर वितरित करना।
- महिलाओं के लिए चूल्हे के धुएं से मुक्ति देना तथा उन्हें खाना बनाने के लिए सुविधा प्रदान करना।
- महिलाओं को धुएं से होने वाली संगीन बीमारियों से बचाना तथा उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना।
- देश में महिलाओं का स्तर ऊंचा करना तथा उन्हें सरकारी मुफ्त सहायता देना।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की जानकारी
ऐसी महिलाएं जिन्होंने पिछले महीनो के अंतर्गत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन किए हैं परंतु अभी तक गैस सिलेंडर नहीं मिल पाया है उनके लिए अपने नजदीकी गैस एजेंसी में जाकर इस समस्या की शिकायत करनी चाहिए। शिकायत दर्ज करने के बाद जल्द से जल्द आवेदक महिला के लिए गैस सिलेंडर उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले योजना का फार्म प्राप्त करना होगा।
- यह फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है इसके अलावा गैस एजेंसी से भी से प्राप्त कर सकते हैं।
- फॉर्म मिल जाने पर इसमें पूरी डिटेल भरनी होगी और साथ में महिला की दस्तावेजों को ऐड करना होगा।
- इसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो चिपका कर ऐसे गैस एजेंसी में जमा कर दें।
- महिला के आवेदन तथा दस्तावेजों का सत्यापन कर्मचारी के द्वारा किया जाएगा।
- इस प्रकार से उज्ज्वला योजना में आवेदन प्रक्रिया सफल हो सकती है।