राजस्थान राज्य में तत्कालीन रूप से मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना की घोषणा कर दी गई है। इस योजना के तहत राज्य के गरीब परिवारों एवं शारीरिक रूप से पीड़ित बच्चों के लिए सहायता दी जाने वाली है।
योजना की घोषणा करते हुए यह बताया गया है कि ऐसे बच्चे जो वर्ष 2021 से किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है परंतु आर्थिक आय अच्छी न होने के कारण वह अपनी बीमारी का उत्तम इलाज नहीं करवा पा रहे हैं उनके लिए इस योजना के तहत आयुष्मान बाल संबल कार्ड बनाया जाएगा तथा इसके के जरिए उनका फ्री इलाज किया जाएगा।
अब राज्य के ऐसे अभिभावकों के लिए अपने बच्चे के इलाज हेतु चिंता करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि वे इस योजना के अंतर्गत अपने बच्चों का बाल संबल कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा यह दस्तावेज तैयार हो जाने पर किसी भी अस्पताल में उसका उत्तम इलाज करवा सकते हैं।
Mukhyamantri Ayushman Bal Sambal Yojana
अपने बच्चों का इलाज करवाने हेतु आयुष्मान बाल संबल कार्ड बनवाने के लिए अभिभावकों को ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता होगी। बता दें की यह ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया किसी भी नजदीकी कंप्यूटर सेंटर पर पूरी कर सकते है जिसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार का विशेष शुल्क भुगतान नहीं करना होगा।
हालांकि सरकार के द्वारा इस योजना की शुरुआती समय में राजस्थान के पिछड़े तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे बच्चों के आयुष्मान बाल संबल कार्ड बनवाए जाने के लिए सरकारी कैंप भी आयोजित किए जाने वाले है। इन कैंपों के जरिए कुछ सामान्य दस्तावेजों की सहायता से उनके बाल संभल कार्ड बन सकते हैं।
मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना के लिए पात्रता मापदंड
- मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संभल योजना के तहत राजस्थान के मूल निवासी बच्चों के लिए ही पात्र किया गया है।
- ऐसे बच्चे जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है केवल वही बाल संबल योजना के लिए पात्र है।
- जो बालक या बालिका वर्ष 2021 से किसी भी दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है वह योजना में आवेदन कर सकता है।
- यह योजना मुख्य रूप से आर्थिक वर्ग से कमजोरी तथा गरीब परिवारों के लिए जारी की गई है।
मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संभल योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- बच्चों का आधार कार्ड
- अभिभावक का आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर इत्यादि।
मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संभल योजना के उद्देश्य
मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना चलाए जाने के उद्देश्य निम्न प्रकार से हैं।-
- राजस्थान के गरीब परिवारों के लिए सरकारी रूप से मदद प्रदान करना।
- ऐसे बच्चे जो गंभीर रूप से पीड़ित है तथा इलाज हेतु पूंजी नहीं है उनके लिए स्वास्थ्य सुविधा देना।
- राजस्थान में लोगों के प्रति स्वास्थ्य संबंधी कार्यों के प्रति जागरूक करना।
- योजना के अंतर्गत मुफ्त इलाज के साथ यहां के बच्चों के लिए बेहतर एवं स्वस्थ भविष्य प्रदान करना।
- बच्चों के लिए होने वाली गंभीर तथा दुर्लभ बीमारियों से राहत प्रदान करना।
आयुष्मान बाल संभल योजना की जानकारी
राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा आयुष्मान बाल संबल कार्ड योजना के तहत 50000 से अधिक गंभीर तथा दुर्लभ बीमारियों के इलाज हेतु प्रावधान दिया गया है। अब रोगी बालक या बालिका अपनी किसी भी बीमारी का इलाज इस योजना के अंतर्गत करवा सकता है जिसके लिए सरकार के द्वारा उसे ₹50000 तक की तत्कालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
आयुष्मान बाल संबल योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना में ऑनलाइन स्वयं की एसएसओ आईडी से किया जाता है।
- इस आईडी से वेबसाइट में लॉगिन करना होता है इसके पश्चात योजना का फॉर्म प्रदर्शित हो पाता है।
- फॉर्म भरने के बाद बायोमेट्रिक सुविधा के तहत ओटीपी के माध्यम से आवेदन पूरा हो पाता है।
- जो व्यक्ति स्वयं के द्वारा आवेदन करने जा रहे हैं उनके लिए आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन संबंधी डिटेल विस्तृत रूप से जान लेनी चाहिए।