आइटीबीपी विभाग वर्तमान समय में युवाओं के लिए सरकारी रोजगार देने हेतु प्रमुखता दिखा रहा है क्योंकि इस विभाग के अंतर्गत पहले से ही दो भर्तियों के आवेदन का क्रम चालू है इसी के साथ अब एक बार फिर से विभाग ने अन्य दो भर्तियों के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी है।
विभाग के द्वारा आईटीबीपी एसआई,हेड कांस्टेबल कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन भर्ती 2024 के आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर से 14 दिसंबर तक चालू की गई है इसके अलावा अन्य तीन भर्तियों की तिथियां को वर्ष 2025 के शुरुआती महीने तक सीमित किया गया है।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आइटीबीपी सब इंस्पेक्टर भर्ती के बारे में तो जानकारी देंगे ही साथ में आईटीबीपी विभाग के द्वारा जारी की गई अन्य भर्तियों का विवरण भी आपके लिए सूचित करवाएंगे ताकि आप विभाग की सभी भर्तियों से परिचित होकर अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सके।
Sub Inspector Bharti
आइटीबीपी सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन के अनुसार 526 रिक्त पद जारी किए गए हैं जिस पर महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। यह पद आरक्षण के हिसाब से अलग-अलग श्रेणियां के लिए अलग-अलग संख्या में आवंटित भी किए गए हैं जिसकी पूरी जानकारी विस्तृत नोटिफिकेशन में उपलब्ध है।
विभाग के द्वारा जारी की के चार भर्तियों में से आईटीबीपी सब इंस्पेक्टर की भर्ती सबसे प्रमुख है जिसकी पद संख्या तो सबसे ज्यादा है ही साथ में इस पद को विभाग में सबसे अधिक मुख्यता दी गई है। भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार एक बार इस भर्ती की डिटेल अच्छी तरह से चेक कर ले।
सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए योग्यताएं
- सब इंस्पेक्टर भर्ती में बेसिक शैक्षिक योग्यता कक्षा दसवीं रखी गई है।
- कक्षा दसवीं के साथ उम्मीदवारों के लिए बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त कक्षा 12वीं में भी उत्तीर्ण होना चाहिए।
- अभ्यर्थी मानसिक तथा शारीरिक रूप से पूर्ण स्वस्थ एवं फिट होना चाहिए।
- अन्य योग्यता संबंधी जानकारी विस्तृत रूप से पद अनुसार नोटिफिकेशन में जान सकते हैं।
सब इंस्पेक्टर भर्ती में आयु सीमा
आइटीबीपी विभाग के द्वारा सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए आयु सीमा को 20 वर्ष न्यूनतम रूप से रखा गया है जो सभी श्रेणियां के लिए एक समान है। न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष के साथ अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष लागू की गई है तथा आरक्षित रूप से विशिष्ट श्रेणियां के लिए आयु सीमा में दो वर्ष तक की छूट भी दी गई है। यह छूट महिला उम्मीदवारों के लिए भी जारी है।
सब इंस्पेक्टर भर्ती में चयन प्रक्रिया
सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया इस प्रकार संपन्न होगी।-
- चयन प्रक्रिया का पहला चरण लिखित परीक्षा का करवाया जाएगा।
- लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के शारीरिक तथा मानसिक परीक्षण होंगे।
- इन टेस्टों में सफल उम्मीदवारों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु आमंत्रित किया जाएगा।
- अंत में पूर्ण रूप से सफल उम्मीदवारों को पद नियुक्ति हेतु जॉइनिंग लेटर दिया जाएगा।
सब इंस्पेक्टर भर्ती हेतु आवेदन शुल्क
आइटीबीपी विभाग के द्वारा जारी की गई सब इंस्पेक्टर की पदों की भर्ती के साथ अन्य प्रकार की भर्तियों के लिए अलग-अलग आवेदनशुल्क कर रखा गया है जिसकी जानकारी सभी उम्मीदवारों के लिए पुष्टिकृत रूप से आधिकारिक नोटिफिकेशन में ही देखने को मिलेगी। उम्मीदवार आवेदन से पहले नोटिफिकेशन का अध्ययन करते हुए आवेदन शुल्क एवं अन्य जानकारी को अवश्य देख ले।
आईटीबीपी सब इंस्पेक्टर भर्ती के तहत पद विवरण
- आइटीबीपी विभाग के द्वारा नवंबर में सब इंस्पेक्टर हेड कांस्टेबल की भर्ती को जारी किया है जिसकी आवेदन तिथि 15 नवंबर से 14 दिसंबर तक है।
- इसके बाद असिस्टेंट सर्जन वेटरनिटी की भर्ती भी नवंबर के अंतिम महीने में जारी हुई है जिसकी आवेदन तिथि 25 नवंबर से 24 दिसंबर 2024 तक है।
- आईटीबीपी इंस्पेक्टर हिन्दी ट्रांसलेटर भर्ती के लिए भी नोटिफिकेशन जारी हो चुका है जिसकी आवेदन तिथि 10 दिसंबर से 8 जनवरी 2025 तक है।
- विभाग ने हेड कांस्टेबल एंड कांस्टेबल मोटर मैकेनिक की भर्ती भी जारी की है जिसकी आवेदन तिथि 24 दिसंबर से 22 जनवरी 2025 तक है।
सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
- आइटीबीपी सब इंस्पेक्टर में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आधिकारिक वेबसाइट पर इस भर्ती के नोटिफिकेशन को सर्च कर ले और उसमें एंटर करें।
- अब नोटिफिकेशन में से फॉर्म वाली लिंक को टच करें एवं फॉर्म को भरें।
- फॉर्म भर जाने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करते हुए आवेदन शुल्क जमा करें।
- अब सबमिट करते हुए अपने आवेदन का प्रिंट आउट निकाल ले।