सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत देश के ऐसे महिला एवं पुरुष जो दर्जी वर्ग से ताल्लुक रखते हैं तथा सिलाई मशीन चलाने की कला में निपुण है परंतु सिलाई मशीन खरीदने हेतु पर्याप्त पूंजी नहीं है उनके लिए इस योजना में बिल्कुल ही फ्री में सिलाई मशीन वितरण का कार्य किया जा रहा है।
अब सिलाई मशीन चलाने की कला निपुण व्यक्ति फ्री सिलाई मशीन मिल जाने पर अपनी इस कला के जरिए स्वयं के लिए एक अच्छा रोजगार हासिल कर सकते हैं तथा सरकार की पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के लाभार्थी बन सकते हैं।
बताते चले कि इस योजना में लाभार्थी बनने के लिए पात्र व्यक्ति को केवल आवेदन करने की आवश्यकता होती है इसके बाद अगर उनका आवेदन स्वीकृत हो जाता है तो उनके लिए एक महीने के अंतर्गत ही कैंपों के माध्यम से सिलाई मशीन उपलब्ध करवा दी जाती है।
Silai Machine Yojana
सिलाई मशीन योजना में पूरी आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन व्यवस्थित किया गया है जिसके लिए सरकार के द्वारा योजना के साथ इसका आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल भी लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल पर कुछ सामान्य जानकारी के साथ 5 मिनट में ही आवेदन किया जा सकता है।
हमारे सुझाव के अनुसार पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना में आवेदन करने वाले व्यक्तियों के लिए इस योजना से जुड़ी पर्याप्त जानकारी जान लेनी आवश्यक होगी ताकि उनके लिए आवेदन करने के बाद किसी भी प्रकार की सुविधा न हो और आगे चलकर कोई समस्या सामने ना आए।
सिलाई मशीन योजना हेतु पात्रता मापदंड
सिलाई मशीन योजना में लाभ लेने के लिए निम्न पात्रता मापदंडों को लागू किया गया है।-
- इस योजना में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की नागरिकता प्रमाणित रूप से भारतीय होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाले आवेदक की वार्षिक आय 1 लाख रुपए या से कम ही हो।
- आवेदक का ताल्लुक मुख्य रूप से दर्जी वर्ग से होना चाहिए।
- आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में रखी गई है।
- आवेदन करने के लिए पहचान संबंधी मूल दस्तावेजों की आवश्यकता अनिवार्य रूप से है।
सिलाई मशीन योजना का लाभ
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले पात्र व्यक्तियों के लिए आवेदन स्वीकृत हो जाने के बाद कैंपों के माध्यम से सिलाई मशीन तो वितरित कार्रवाई ही जाती है परंतु जिन स्थानों पर किसी भी कारणवश कैंप नहीं लगाए गए हैं वहां के आवेदकों के लिए ₹15000 की वित्तीय राशि सिलाई मशीन खरीदने हेतु अकाउंट में ट्रांसफर की जा रही है।
सिलाई मशीन योजना के उद्देश्य
पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के मुख्य उद्देश्य इस प्रकार से है।-
- ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए सिलाई मशीन के जरिए उत्तम रोजगार की व्यवस्था करना।
- जो व्यक्ति सिलाई मशीन चलाने के बावजूद भी पूंजी ना होने के कारण सिलाई मशीन नहीं खरीद पा रहे हैं उनके लिए मुक्त लाभ देना।
- दर्जी वर्ग के लोगों के लिए उनके पारंपरिक कार्य के प्रति प्रोत्साहन प्रदान करना।
- देश की आश्रित महिलाओं के लिए आत्मनिर्भर बनाना तथा उन्हें घर बैठे रोजगार देना।
सिलाई मशीन योजना की जानकारी
पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत सिलाई मशीन प्राप्त करने से पहले आवेदक व्यक्तियों के लिए योजना के अंतर्गत आयोजित करवाए जाने वाले प्रशिक्षण में शामिल होना पड़ता है। यह प्रशिक्षण अधिकतम 10 दिनों के होते हैं जिनमें लाभार्थियों के लिए लाभ के प्रति महत्वपूर्ण निर्देश दिए जाते हैं तथा योजना का मान्यता कृत सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।
सिलाई मशीन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
सिलाई मशीन योजना में सिलाई मशीन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है।
- आधिकारिक वेबसाइट पर योजना के निर्देशों को पढ़ते हुए अप्लाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आगे अपने राज्य एवं जिले का चयन करते हुए फॉर्म तक पहुंचे।
- फोन में मांगी गई पूरी डिटेल को दर्ज करें एवं आवेदक के डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट बटन की सहायता सबमिट करते हुए इसका प्रिंटआउट निकाल ले।