देश के जो परिवार राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद दिसंबर माह की बेनिफिशियरी लिस्ट का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार अब समाप्त हो चुका है क्योंकि भारतीय खाद्यान्न सुरक्षा मंत्रालय के द्वारा राशन कार्ड के आवेदकों की दिसंबर माह की नई लिस्ट जारी कर दी गई है।
विभाग के द्वारा जारी की गई लिस्ट सभी राज्यों के लिए अलग-अलग है जिसके तहत अभी तक व्यक्तियों ने जिस भी राज्य में राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है वह अपने इस राज्य को सेलेक्ट करके लिस्ट में नाम चेक कर सकता है।
दिसंबर माह की इस राशन कार्ड की लिस्ट में अगर उनका नाम होता है तो उनके लिए इसी दिसंबर महीने के अंतर्गत ही उनके लिए मुख्य प्रक्रिया के दौरान राशन कार्ड उपलब्ध करवा दिया जाएगा इसके बाद में सरकारी सुविधा प्राप्त करने के दावेदार हो जाएंगे।
December Ration Card List
दिसंबर महीने में जारी की गई यह राशन कार्ड की लिस्ट वर्ष 2024 की अंतिम लिस्ट है जिसमें सभी राज्यों के आवेदकों के नाम हजारों की संख्या में शामिल किए गए हैं। बता दे की तीनों प्रकार की राशन कार्ड की लिस्ट को भी अलग-अलग जारी किया गया है।
राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदकों में अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार जिस भी राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है उन्हें इस राशन कार्ड की लिस्ट में अपना नाम चेक करना जरूरी होगा। लोगों की सुविधा के लिए इन सूचियों को ऑफलाइन खाद्यान्न विभागों पर तथा ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।
केवल इनके लिए मिलेगा राशन कार्ड
- सरकारी नियम अनुसार केवल भारतीय मूल निवासी व्यक्तियों के राशन कार्ड के आवेदन ही स्वीकृत किए जा रहे हैं।
- जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति बिल्कुल ही कमजोर है तथा आय का कोई पर्याप्त साधन नहीं है वे राशन कार्ड वे बनवा सकते हैं।
- ऐसे परिवार श्रमिक कार्ड या संभल कार्ड धारक है उनके लिए सबसे पहले राशन कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा।
- राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदक के नाम कोई प्रॉपर्टी या व्यक्तिगत जमीन नहीं होनी चाहिए।
लिस्ट में नाम होने पर यहां से मिलेगा राशन कार्ड
राशन कार्ड की दिसंबर महीने की लिस्ट में जिन व्यक्तियों के नाम शामिल किए गए हैं उनके लिए उनके नजदीकी खाद्यान्न विभाग के द्वारा राशन कार्ड का वितरण किया जाएगा। वैसे तो विभाग के द्वारा लाभार्थियों के लिए राशन कार्ड देने हेतु आमंत्रित किया जाता है इसके अलावा जल्द से जल्द राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए आप स्वयं खाद्यान्न विभाग में विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
राशन कार्ड की विशेषताएं
- राशन कार्ड देश के गरीब परिवारों के लिए सरकारी स्तर पर अलग पहचान दिलाता है।
- लाभार्थी परिवारों के लिए सरकारी खाद्यान्न दुकानों से बिल्कुल ही कम दामों में खाद्यान्न आवंटित किया जाता है।
- एक बार राशन कार्ड बन जाने पर यह पत्र परिवार के लिए आजीवन तक मान्य रहता है।
- राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का नाम जोड़ा जाता है तथा सभी के लिए लाभ नियोजित किया जाता है।
- राशन कार्ड के लाभार्थियों के लिए सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजना का लाभ भी दिलाया जाता है।
राशन कार्ड लिस्ट की जानकारी
दिसंबर महीने की जारी की गई वर्ष की अंतिम लिस्ट में जिन आवेदक उम्मीदवारों के नाम शामिल नहीं किए गए हैं उनके लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आगे की प्रक्रिया के दौरान जारी की जाने वाली अगली लिस्ट में उनके नाम शामिल करवा दिए जाएंगे। आवेदकों के लिए लाभार्थी होने हेतु अगली लिस्ट का इंतजार करना बहुत जरूरी है।
दिसंबर राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें?
- दिसंबर राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट पर पहुंच जाने के बाद आपको जारी की गई नई लिस्ट को सर्च कर लेना होगा।
- लिस्ट मिल जाती है तो उस पर डायरेक्ट क्लिक करें एवं राज्यवार सूची पर पहुंच जाए।
- यहां से अपने राज्य को सेलेक्ट करें एवं आगे जाते हुए जिला और जनपद पंचायत सेलेक्ट कर ले।
- इसके बाद अगले चरण में अपनी ग्राम पंचायत चयनित करके सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- ग्राम पंचायत वाली लिस्ट सामने आ जाएगी यहां से अपने गांव की लिस्ट में एंटर करें।
- अब सर्च बार वाले ऑप्शन पर जाते हुए पंजीकरण नंबर दर्ज करें एवं अपनी स्थिति देख ले।