स्कूल कॉलेज की छुट्टिया घोषित, नई लिस्ट जारी

दिसंबर का महीना हर महीने की तुलना में सरकारी तथा ऐच्छिक छुट्टियों के मामलों में काफी विशेष होता है क्योंकि इस महीने स्कूल तथा कॉलेज में अध्ययन कर रहे हैं विद्यार्थियों के लिए कई दिनों तक की छुट्टियां मिल पाती है। प्रतिवर्ष की तरह ही इस वर्ष भी दिसंबर 2024 में सरकार के द्वारा महीने की छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया है।

अब देशभर के सभी राज्यों में सरकार की तरफ से दिसंबर की छुट्टियां शुरू हो चुकी है। जहां सरकार के द्वारा स्कूल तथा कॉलेज की अधिकतम 10 दिनों तक की छुट्टियां रविवार समेत घोषित हुई है वहीं दूसरी ओर कई राज्यों में इस महीने विद्यार्थियों के लिए तत्कालीन ऐच्छिक अवकास भी जारी कर दिए गए हैं।

अगर आप भी विद्यार्थी हैं तथा स्कूल या कॉलेज में अध्ययन कर रहे हैं तो आपके लिए अपने राज्य या अपने जिले में हुई सभी प्रकार की ऐच्छिक छुट्टियों की जानकारी अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लेनी चाहिए ताकि आप उसी हिसाब से अपने आगे के शेड्यूल को तय कर पाए।

School Holidays in December 2024

अगर हम वर्ष 2024 के जारी किए गए पुष्टिकृत कैलेंडर की बात करें तो यहां पर सरकारी रूप से कोई अधिक छुट्टियां लागू नहीं की गई है परंतु शैक्षिक सत्र के कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष शीतकालीन की छुट्टियों के सहित नए वर्ष के पहले जारी होने वाली छुट्टियों का उल्लेख भी सामने आया है।

बताते चलें कि कई राज्यों में शीतकालीन समय की छुट्टियां भी शुरू होने वाली है जिसमें विद्यार्थियों के लिए एक सप्ताह तक का रेस्ट मिल सकता है। हालांकि यह छुट्टियां कुछ चुनिंदा राज्यों में ही जारी होगी तथा ऐसे राज्य जहां पर शीत का प्रभाव कम होता है वहां पर इन छुट्टियों को कोई विशेष महत्व नहीं दिया जाएगा।

दिसंबर की छुट्टियों के फायदे

दिसंबर माह में घोषित हुई छुट्टियां विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार से फायदेमंद हो सकती है।-

  • इन छुट्टियों के माध्यम से विद्यार्थी अपनी अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए पूर्ण समय दे सकते हैं।
  • महीने में जारी होने वाली शीतकालीन की छुट्टियों में विद्यार्थी अपने परिवार के साथ पिकनिक या कोई अन्य टूर प्लान कर सकते हैं।
  • जिन विद्यार्थियों का सिलेबस पिछड़ा हुआ है तथा वह अच्छे तरीके से अध्ययन नहीं कर पाए हैं उनके लिए यह छुट्टियां काफी फायदेमंद साबित होगी।
  • क्रिश्चियन समाज के विद्यार्थी इन छुट्टियों में अपने महत्वपूर्ण त्योहार क्रिसमस को भी अच्छे तरीके से सेलिब्रेट कर पाएंगे।

स्कूलों के साथ सरकारी दफ्तरों की छुट्टी

दिसंबर के इस महीने में देश के स्कूल तथा कॉलेज के विद्यार्थियों तथा अध्यापकों के लिए तो छुट्टियां मिलने वाली है साथ में सरकारी दफ्तरों में कार्य कर रहे कर्मचारियों के लिए भी यह छुट्टियां काफी फायदेमंद साबित होने वाली है। सरकार के द्वारा बैंक शाखाओं के कर्मचारियों के लिए भी अधिकतम 10 दिनों तक का अवकाश घोषित किया गया है।

यहां से जाने दिसंबर होलीडे शेड्यूल

जिन विद्यार्थियों के लिए दिसंबर माह की पूर्ण छुट्टियों के बारे में जानकारी नहीं है तो उनके लिए शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिसंबर 2024 होलीडे डेट शेड्यूल को देख लेना चाहिए, यहां से विद्यार्थियों के लिए इस महीने की सभी छुट्टियां आसानी से पता चल जाएगी। इसके अलावा ऐच्छिक अवकास संबंधित सभी प्रकार की जानकारी के लिए विद्यार्थी अपने शैक्षिक संस्थान या अध्यापक से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version