हर महीने 250 जमा करने पर मिलेंगे 74 लाख रुपए? देखे पूरी खबर

सुकन्या समृद्धि योजना का संचालन मुख्यमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में किया जा रहा है जिसका पूरा कार्यभार भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत संभाला जा रहा है। इस योजना में मुख्य रूप से देश के गरीब परिवारों की लड़कियों के नाम पर बचत खाता खोले जाते हैं।

ऐसे अभिभावक जो अपनी बेटियों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं तथा यह सोच रहे हैं कि वह उनकी पढ़ाई तथा विवाह इत्यादि कार्यों के लिए इकट्ठी रकम नहीं एकत्रित कर पाएंगे उनके लिए सुकन्या समृद्धि योजना बचत करने का एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

इस योजना के तहत अभिभावक अपनी बेटी के नाम पर बिल्कुल ही फ्री में खाता खोल सकते हैं तथा अपनी मासिक आय में से अपनी इच्छा अनुसार राशि हर महीने बचत के रूप में खाते में निवेश कर सकते हैं। इस योजना में खाते की परिपक्वता होने पर उन्हें एक अच्छा रिटर्न समय अनुसार दिया जाएगा।

Sukanya Samriddhi Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अब तक करोड़ों की संख्या में खाता खोले जा चुके हैं। बताते चलें कि इस योजना की खाते की परिपक्वता बेटी के 18 वर्ष तक नियुक्त की गई है। अर्थात अभिभावक अपनी 10 वर्ष तक की बेटी का इस योजना में खाता खुलवाकर उसके 18 वर्ष पूरे होने तक निरंतर रूप से बचत कर सकता है।

इस योजना की सबसे अच्छी बात तो यह है कि अपनी बेटियों के नाम पर यहां बचत करने से अभिभावक के लिए किसी भी प्रकार का सरकारी शुल्क भुगतान नहीं करना होता है बल्कि उसे अपनी निवेश राशि पर सरकार के द्वारा अच्छी खासी ब्याज दर के आधार पर ब्याज भी उपलब्ध कराया जाता है।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता मापदंड

  • सुकन्या समृद्धि योजना में केवल भारतीय मूल निवास अभिभावक ही अपनी बेटी के नाम पर खाता खुलवा सकते हैं।
  • खाता खुलवाने के लिए बेटी की आयु अधिकतम 10 वर्ष तक ही होनी चाहिए।
  • अभिभावक की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए या उससे अधिक नहीं होना चाहिए।
  • अभिभावक के पास स्वयं के तथा अपनी बेटी के कुछ मूल दस्तावेज होने भी जरूरी है।

सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर

बताते चलें कि सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा ब्याज दर को समय अनुसार परिवर्तित किया जाता रहता है ताकि निवेशकों के लिए अच्छा लाभ दिलाया जा सके। वर्तमान समय में सुकन्या समृद्धि योजना के बचत खाते पर 6.7% की ब्याज दर लागू की गई है तथा इसी ब्याज दर के आधार पर निवेशकों के लिए रिटर्न तय किया जा रहा है।

सुकन्या समृद्धि योजना की विशेषताएं

  • इस योजना में अभिभावक न्यूनतम 250 रुपए की निवेश राशि के आधार पर मासिक रूप से बचत कर सकता है।
  • इस बचत योजना में अभिभावक के लिए किसी भी प्रकार का वित्तीय दबाव नहीं दिया जाता है।
  • यह योजना पूर्ण रूप से सरकारी है जिसके तहत अभिभावकों की निवेश राशि बिल्कुल ही सुरक्षित रहती है।
  • सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अभिभावक अपनी दो बेटियों तक के खाते खुलवा सकता है।
  • मध्यमवर्गीय परिवारों के द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना बचत करने का सबसे उत्तम विकल्प माना जा रहा है।

सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य

सुकन्या समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य तथा निचले स्तर के परिवारों की बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करना है। इस योजना में अभिभावक छोटे रूप में बचत करके बेटी के भविष्य के लिए अच्छी खासी रकम जुटा सकते हैं तथा इसी रकम के आधार पर उनके भविष्य को एक बेहतर दिशा प्रदान कर सकते हैं। यह योजना केंद्रीय स्तर पर बहुत ही सराहनीय योजना है।

सुकन्या समृद्धि योजना का बचत खाता कैसे खुलवाएं?

  • सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी डाक विभाग में प्रस्तुत होवे।
  • यहां पर सुकन्या समृद्धि योजना वाले काउंटर पर जाना होगा।
  • अब कर्मचारियों की मदद से योजना का फॉर्म मांगे एवं उसमें पूरी डिटेल भरे।
  • फॉर्म भर जाने के बाद इसके साथ अपने तथा अपनी बेटी के लागू किए गए दस्तावेजों को जोड़ें।
  • अब इन्हें वेरिफिकेशन हेतु काउंटर पर जमा कर दें तथा कुछ देर इंतजार करें।
  • आवेदन तथा दस्तावेजों का वेरिफिकेशन हो जाने के बाद प्रथम निवेश किस्त जमा करें।
  • इसके बाद आपकी सुकन्या समृद्धि योजना की बचत पासबुक बना दी जाएगी।
  • इस प्रकार से इस योजना में खाता ओपन हो जाएगा जिसमें मासिक रूप से बचत कर सकते हैं।

My name is Megha Sharma, and I am an experienced writer in the field of education. For the past three years, I have been working to bring the latest information about government jobs and schemes to the general public. Currently, I am contributing to prominent platforms like GMSSS News.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top