सुप्रीम कोर्ट भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार सैकड़ो पदों पर योग्य उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी। बताते चलें कि इसके लिए आवेदन जमा होने की प्रक्रिया शुरू है और उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से अपने आवेदन पत्र को दे सकते हैं।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट में एक नहीं बल्कि अलग-अलग विभागों में अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जाएगा। इसके अंतर्गत सीनियर पर्सनल असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट और कोर्ट मास्टर जैसे पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन जमा करने के लिए कहा गया है।
अगर आप भी सुप्रीम कोर्ट वैकेंसी की प्रतीक्षा में बैठे हैं तो अब आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म अंतिम समय से पहले जमा करना होगा। परंतु यदि आपको नहीं पता कि कैसे आप आवेदन जमा कर सकते हैं या फिर आप इस भर्ती की और दूसरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारा यह पोस्ट पूरा पढ़िए।
Supreme Court Bharti
सुप्रीम कोर्ट भर्ती के अंतर्गत जिन युवाओं ने स्नातक कर लिया है तो इनसे आवेदन मांगे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने इस वैकेंसी के अंतर्गत 100 से भी ज्यादा पदों के लिए अधिसूचना को जारी किया है।
ऐसे में जो अभ्यर्थी इस भर्ती की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए योग्यता रखते हैं तो इन्हें आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन जमा करना होगा। दरअसल आवेदन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है और इच्छुक उम्मीदवार 25 दिसंबर तक या फिर इससे पूर्व अपने आवेदन फार्म को जमा कर सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट भर्ती के तहत पद विवरण
सुप्रीम कोर्ट भर्ती के अंतर्गत लगभग 107 पदों हेतु अधिसूचना जारी की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि इस वैकेंसी के माध्यम से सबसे ज्यादा पद ग्रुप बी पर्सनल असिस्टेंट हेतु हैं। इस प्रकार से सुप्रीम कोर्ट के द्वारा पर्सनल असिस्टेंट के लिए 43 रिक्त पद रखे गए हैं।
जबकि सुप्रीम कोर्ट भर्ती के तहत सीनियर पर्सनल असिस्टेंट हेतु 33 पद निर्धारित किए गए हैं। इसी तरह से कोर्ट मास्टर यानी शॉर्टहैंड हेतु 31 पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
जैसा कि हमने आपको बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। ऐसे में प्रत्येक पद के लिए उम्मीदवारों की शिक्षा योग्यता भी अलग-अलग है जैसे –
- कोर्ट मास्टर शॉर्टहैंड पद हेतु जरूरी है की अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से लॉ यानी कानून की पढ़ाई की होनी चाहिए।
- जबकि सीनियर पर्सनल असिस्टेंट और पर्सनल असिस्टेंट के लिए आवश्यक है कि अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो।
सुप्रीम कोर्ट भर्ती हेतु आयु सीमा
- अभ्यर्थी की उम्र कम से कम आवेदन देने के लिए 30 साल तक होनी चाहिए।
- जबकि सुप्रीम कोर्ट भर्ती के लिए अधिकतम उम्र 45 साल तक तय की गई है।
सुप्रीम कोर्ट भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
इस वैकेंसी के लिए जितने भी उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र जमा करेंगे तो इन्हें सबसे पहले स्किल टेस्ट देना होगा। स्किल टेस्ट के अंतर्गत अभ्यर्थियों से टाइपिंग और शॉर्टहैंड का टेस्ट लिया जाएगा। इसके बाद फिर अगला चरण यानी कि लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा।
लेकिन परीक्षा जब संपन्न हो जाएगी और इसमें जो उम्मीदवार चयन किए जाएंगे फिर इन्हें साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इस तरह से फिर अंतिम चयन प्रक्रिया के तौर पर उम्मीदवारों के दस्तावेज वेरीफाई करवाए जाएंगे और फिटनेस टेस्ट भी लिया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट भर्ती के अंतर्गत वेतनमान
सुप्रीम कोर्ट भर्ती के अंतर्गत जिन अभ्यर्थियों को चयन करने के बाद नौकरी दी जाएगी इन्हें इनके पद के अनुसार निम्नलिखित सैलरी मिलेगी –
- कोर्ट मास्टर शॉर्टहैंड के पद पर काम करने वाले अभ्यर्थियों को हर महीने 67700 रूपए का वेतन मिलेगा।
- जबकि सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर काम करने वाले उम्मीदवारों को प्रति महीने 47600 रूपए की सैलरी मिलेगी।
- वहीं जो अभ्यर्थी पर्सनल असिस्टेंट के पद पर नियुक्त किए जाएंगे इन्हें 44900 रूपए का वेतन हर महीने दिया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
सुप्रीम कोर्ट भर्ती के लिए अगर आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना है –
- सबसे पहले आप सुप्रीम कोर्ट भर्ती हेतु अप्लाई करने के लिए संबंधित आगे आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाइए।
- इसके बाद आप सीधा होम पेज पर जाइए और यहां इस भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन को पढ़ लीजिए।
- विज्ञापन से समस्त जानकारी प्राप्त करने के पश्चात फिर आप अप्लाई ऑनलाइन वाले विकल्प को क्लिक कर दीजिए।
- अब आपके सामने सुप्रीम कोर्ट वैकेंसी का जो आवेदन फॉर्म आया है इसमें आप सभी मांगा गया विवरण लिख दीजिए।
- इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेजों को भी आप स्कैन करके अपलोड कर दीजिए।
- एक बार आप यह निश्चित कर लीजिए कि आपके आवेदन फार्म में कोई त्रुटि तो नहीं है।
- अगर सब कुछ बिल्कुल सही है तो इसके बाद आप अपना सुप्रीम कोर्ट भर्ती का आवेदन फार्म जमा कर दीजिए।