प्रत्येक शैक्षिक सत्र की तरह वर्ष 2024 – 25 के शिक्षण सत्र में भी सीबीएसई के द्वारा कक्षा दसवीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाने वाला है। बता दे की इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा विद्यार्थियों के लिए काफी जटिल होने वाली है क्योंकि सीबीएसई के द्वारा परीक्षा के लिए नई नियमावली जारी कर दी है।
बता दे कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष की परीक्षा काफी विशेष तरीके से पूरी करवाई जाएगी जिनमें विद्यार्थियों के लिए कई महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना आवश्यक होगा। बता दे कि यह महत्वपूर्ण नियम बोर्ड के केवल कक्षा दसवीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए ही लागू होंगे।
विद्यार्थियों की जानकारी के लिए तथा बोर्ड परीक्षा के आगामी दिनों से पहले हम इस ऑनलाइन आर्टिकल की मदद से सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2024 की पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे हैं। संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ना जरूरी होगा।
Board Exam 2025
सीबीएसई के द्वारा बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए सिलेबस, परीक्षा पैटर्न तथा परीक्षा के अन्य नियमों आश्चर्यजनक बदलाव लागू किए हैं जिसके तहत अगर जो विद्यार्थी इन नियमों के तहत योग्य नहीं होता है या इनका पालन नहीं करता है तो उसके लिए परीक्षा से वंचित किया जा सकता है।
बोर्ड परीक्षा के लिए जारी किए गए नियमों का मुख्य उद्देश्य केवल यह की जो विद्यार्थी इन परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उनके लिए बेहतर शैक्षिक अनुभव मिल सके तथा उनके समग्र विकास को सुनिश्चित किया जा सके। 2025 की बोर्ड परीक्षा विशेष नियम के साथ कड़ी निगरानी में संपन्न करवाई जाने वाली।
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के लिए नए नियम
- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी की न्यूनतम उपस्थित साल भर में 75% या उससे अधिक होनी चाहिए।
- 2025 की परीक्षा में कुछ मुख्य चुनिंदा विषयों के लिए डिजिटल मूल्यांकन भी किया जाएगा।
- अगले साल से सीबीएसई के द्वारा बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए दो सत्र परीक्षा प्रणाली भी लागू कर दी जाएगी।
- इन कक्षाओं के लिए होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षा बाहरी परीक्षकों की निगरानी में संपन्न होगी।
- कुछ विषयों के लिए ओपन बुक परीक्षा प्रणाली से भी करवाई जाएगी।
परीक्षा में नए नियम लागू होने का उद्देश्य
सीबीएसई के द्वारा शैक्षिक सत्र 2025 की बोर्ड परीक्षा के तहत कक्षा दसवीं तथा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए नए नियम लागू किए जाने का उद्देश्य केवल यही है कि विद्यार्थी उच्च शैक्षिक नीति के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त करके अगली कक्षाओं के लिए तैयार हो पाए। इन नियमों से विद्यार्थियों के लिए कई प्रकार के लाभ भी मिलने वाले हैं।
बोर्ड परीक्षा में सिलेबस संबंधी बदलाव
2025 के शिक्षण सत्र में बोर्ड परीक्षा के सिलेबस संबंधी बदलाव इस प्रकार से हैं।-
- बोर्ड की कक्षाओं के पाठ्यक्रम में अब 15% तक कटौती कर दी गई है।
- अब बोर्ड के प्रश्न पत्रों में 50% तक कौशल आधारित प्रश्न शामिल किए जाएंगे।
- परीक्षा के कुल अंकों का 40% मूल्यांकन आंतरिक रूप से किया जाएगा।
- अब नए सिलेबस के तहत अधिकांश रूप से अभ्यर्थियों के लिए बहुविकल्पीय प्रश्नों पर ध्यान देना होगा।
- सिलेबस में बदलाव किए जाने का मुख्य उद्देश्य अभ्यर्थियों को रटने की बजाय समझने की क्षमता को विकसित करना है।
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम कब होंगे
सीबीएसई के द्वारा मैट्रिक तथा इंटर की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी 2025 से शुरू की जाने वाली है जो देश में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सफल करवाई जाएगी। बता दें कि कक्षा दसवीं की परीक्षाएं 18 मार्च तक ही पूरी हो जाएगी जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल 2025 तक चलेगी। देश में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में 44 लाख से अधिक विद्यार्थी तक उपस्थिति देने वाले हैं।
सीबीएसई बोर्ड में नए नियमों के लाभ
- सीबीएसई के द्वारा उपस्थित संबंधी जारी नियम के अनुसार छात्रों को नियमित कक्षाओं के अनुसार पाठ्यक्रम को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे।
- कौशल आधारित प्रश्नों की सहायता से विद्यार्थी विद्यार्थी उत्तम तरीके से अपना प्रदर्शन कर पाएंगे।
- आंतरिक मूल्यांकन का नियम छात्रों को निरंतर तथा समग्र मूल्यांकन को बढ़ावा देगा।
- पाठ्यक्रम में कटौती होने पर विद्यार्थी कम सामग्री होने पर और अच्छे तरीके से तैयारी कर पाएंगे।
- ओपन बुक परीक्षा के नियम के चलते विद्यार्थियों के लिए रटने के दबाव से मुक्ति मिलने वाली है।