जिला कोर्ट क्लर्क वैकेंसी के अंतर्गत 60 से भी ज्यादा पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। बताते चलें कि नोटिफिकेशन के अनुसार पुरुष उम्मीदवारों के साथ-साथ महिला उम्मीदवार भी अपने आवेदन जमा कर सकती हैं।
जिला कोर्ट वैकेंसी हेतु आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को 7 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर तक रखा गया है। ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थियों को चाहिए कि इस समय के दौरान अपने आवेदन पत्र जमा कर दें। यदि आप बाद में इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करते हैं तो फिर आपका आवेदन रद्द हो जाएगा।
अगर आप जिला कोर्ट वैकेंसी से संबंधित प्रत्येक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे साथ अंत तक जुड़े रहिए। आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि इस भर्ती के लिए आप कैसे अपना फार्म जमा कर सकते हैं। इसके अलावा हम आपको आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शिक्षा, चयन प्रक्रिया आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी समस्त जानकारी देंगे।
Jila Court Clerk Vacancy
जिला कोर्ट क्लर्क वैकेंसी के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बताते चलें कि जिला कोर्ट लुधियाना में यह भर्ती करवाई जाएगी। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 63 पदों हेतु योग्य अभ्यर्थियों को नौकरी दी जाएगी।
जो भी महिला और पुरुष आवेदन देने के लिए योग्यता रखते हैं वे सब 23 दिसंबर शाम के 5 बजे तक अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं। यहां आपको हम यह भी जानकारी दे दें कि इस वैकेंसी को एडहॉक आधार पर किया जा रहा है। उम्मीदवारों को अपने आवेदन केवल ऑफलाइन माध्यम से ही जमा करने होंगे।
जिला कोर्ट क्लर्क वैकेंसी के लिए आवेदन शुल्क
अगर आप जिला कोर्ट क्लर्क वैकेंसी के लिए अपना फार्म जमा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बिल्कुल भी आवेदन शुल्क नहीं जमा करना है। दरअसल लुधियाना जिला कोर्ट ने इस भर्ती के लिए सभी उम्मीदवारों को यह मौका दिया है कि आवेदन शुल्क के बिना अपना फार्म जमा कर पाएं। तो इसलिए सभी महिला, पुरुष एवं सभी श्रेणियों के अभ्यर्थी निःशुल्क अप्लाई कर सकते हैं।
जिला कोर्ट क्लर्क वैकेंसी हेतु आयु सीमा
जिला कोर्ट क्लर्क वैकेंसी के अंतर्गत केवल ऐसे अभ्यर्थी ही आवेदन देने हेतु योग्यता रखते हैं जो निम्नलिखित आयु सीमा के अंतर्गत आते हैं –
- जिला कोर्ट क्लर्क वैकेंसी के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल तक होनी चाहिए।
- लुधियाना कोर्ट क्लर्क भर्ती हेतु अधिकतम आयु 37 साल तक निर्धारित की गई है।
- जितने भी आरक्षित वर्ग हैं इन्हें आयु सीमा में नियम अनुसार छूट प्रदान की जाएगी।
- उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के हिसाब से की जाने वाली है।
जिला कोर्ट क्लर्क वैकेंसी के लिए शिक्षा योग्यता
केवल ऐसे उम्मीदवार ही जिला कोर्ट क्लर्क वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं जो निम्नलिखित शिक्षा योग्यता रखते हैं –
- इच्छुक अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में अनिवार्य तौर पर स्नातक किया होना चाहिए।
- जिला कोर्ट क्लर्क भर्ती के लिए यह भी अनिवार्य है कि दसवीं कक्षा में उम्मीदवार ने पंजाबी का विषय अवश्य पड़ा हो।
- उम्मीदवार को अनिवार्य तौर पर अंग्रेजी में टाइपिंग की जानकारी भी होनी आवश्यक है।
जिला कोर्ट क्लर्क वैकेंसी हेतु चयन प्रक्रिया
लुधियाना जिला कोर्ट क्लर्क वैकेंसी के लिए जितने भी उम्मीदवार अप्लाई करते हैं तो इन सबको चयन प्रक्रिया में उपस्थित होना पड़ेगा। जानकारी के लिए बता दें कि जिला कोर्ट क्लर्क भर्ती के तहत आपको सबसे पहले लिखित परीक्षा में उपस्थित होना पड़ेगा।
जब लिखित परीक्षा पूरी हो जाएगी तो इसके बाद उम्मीदवारों को कंप्यूटर टेस्ट देना पड़ेगा जिसमें आपकी कंप्यूटर की प्रवीणता को देखा जाएगा। इसके बाद फिर पास होने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा और फिर डॉक्यूमेंट वेरीफाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इसके बाद फिर सबसे अंत में उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण होगा। फिर सबसे योग्य उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके द्वारा जो उम्मीदवार सफल होंगे इन्हें जिला कोर्ट क्लर्क वैकेंसी के तहत नौकरी दी जाएगी।
जिला कोर्ट क्लर्क वैकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें?
जो उम्मीदवार जिला कोर्ट क्लर्क वैकेंसी के लिए अपना फार्म जमा करना चाहते हैं तो इन्हें ऑफलाइन मोड में निम्नलिखित चरणों को दोहराना है –
- सर्वप्रथम आपको संबंधित वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन को एक बार ध्यान से पढ़ लेना है।
- यदि आप जिला कोर्ट क्लर्क वैकेंसी हेतु आवेदन देने की पात्रता रखते हैं तो फिर आपको एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है।
- डाउनलोड किए गए आवेदन पत्र का अब आपको प्रिंट आउट निकाल कर फिर इसे भरना है।
- इस प्रकार से आपको जिला कोर्ट क्लर्क भर्ती के आवेदन पत्र को सही से भर लेना है।
- फिर जो दस्तावेज आपसे अनिवार्य तौर पर मांगे गए हैं आपको इनकी फोटो कॉपी कराकर अपने एप्लीकेशन फॉर्म में संलग्न कर देना है।
- आगे फिर आपको सारे दस्तावेज और अपना आवेदन पत्र एक लिफाफे में डाल देना है।
- फिर आपको नोटिफिकेशन में जो पता दिया गया है आपको स्वयं जाकर या फिर डाक के जरिए से इसे उस पते तक पहुंचा देना है।