Aadhar Card Online Address Change: आज के समय मे आप बैंक में खाता, फाइनेंस पर वाहन, सिम लेना हो इसके साथ ही आप कुछ भी काम को करे, तो आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती हैं. आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, अगर आपका आधार कार्ड बना है, तो आपको अपने आधार कार्ड को 10 साल में एक बार कुछ न कुछ अपडेट कराना अनिवार्य है. जिससे आपके आधार कार्ड के माध्यम से आपको समय समय से योजनाओ का लाभ मिलता रहे. इसी लिए हम आपको आधार कार्ड में ऑनलाइन अड्रेस को चेंज करने के बारे में जानकारी देने वाले है. इसके लिए आप इस लेख को अवश्य पढ़ें.
Table of Contents
Aadhar Card Online Address Change को कैसे बदलें ?
आधार कार्ड में एड्रेस को आप घर बैठे बदल सकते है. इसके लिए आपके पास मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए. तभी आप एड्रेस को चेंज कर सकते है. अगर आपने आधार कार्ड में एड्रेस को चेंज किया है, तो आपको कोई दिक्कत नही होने वाली है. (Aadhar Card Online Address Change) अगर आपके आधार कार्ड में गलत पता है, और पिन कोड गलत अपडेट है, तो आपको आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराना चाहिए. आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आप घर बैठे ही आधार कार्ड में एड्रेस को अपडेट कर सकते है.
Aadhar Card Online Address Change के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड नंबर
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- अगर घर से खुद कर रहे तो मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए ।
आधार कार्ड में ऑनलाइन एड्रेस कैसे अपडेट करे ?
आधार कार्ड में ऑनलाइन घर बैठे एड्रेस को चेंज कर सकते है, इसके लिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है, इसके बारे में हमने आपको इस लेख में स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी है, जिसे आप फ़ॉलो करके बड़ी आसानी से अपना आधार कार्ड में घर से ही एड्रेस को अपडेट कर सकते है.
- स्टेप 1 – आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर सबसे पहले विजिट करना पड़ेगा.
- स्टेप 2 – अब वेबसाइट का होम पेज खुलेगा, जिसमे आपको आधार कार्ड का नंबर, और कैप्चा कोड दर्ज करना है. फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसको आपको दर्ज करना है. जिसके बाद आपको पोर्टल पर लॉगिन हो जायेगे.
- स्टेप 3 – अब आपको आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसके बाद नया पेज खुलेगा. जिसमे आपको ऑनलाइन आधार अपडेट करने के विकल्प पर क्लिक करना है.
- स्टेप 4 – अब नया पेज खुलेगा, जिसमे आपको दिशा निर्देश आएंगे, आपको Proceed पर क्लिक करके आगे बड़ना है.
- स्टेप 5 – अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको आधार कार्ड पर अपडेट पता नजर आएंगे, जिसके बाद आपको नया पता को दर्ज करना है.
- स्टेप 6 – जिसके बाद आपको नया पता का मूल निवास प्रमाण पत्र को दस्तावेज के तौर पर पोर्टल पर अपलोड करना है.
- स्टेप 7 – जिसके बाद आपको पोर्टल में फीस का भुगतान का ऑप्शन आएगा, जिसमे आप UPI के द्वारा 50 रुपया की फीस का भुगतान करे.
- स्टेप 8 – अब आपके सामने आधार कार्ड अपडेट करने का SRN नंबर आएगा, जिसका आपको प्रिंट आउट ले लेना है. अब आपका आधार कार्ड 7 दिनों के अंदर अपडेट हो जायेगा. जिसका आपको मैसेज के द्वारा जानकारी मिल जाएगी.
आधार कार्ड अपडेट स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें ?
आधार कार्ड में अपडेट करने के बाद ऑनलाइन अपना स्टेटस को चेक कर सकते है. आधार कार्ड में आपकी डिटेल्स 30 दिनों के भीतर अपडेट हो जाती हैं. (Aadhar Card Online Address Change) हमने आधार कार्ड का अपडेट स्टेटस को चेक करने के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताया है. जिसके माध्यम से आप अपडेट को चेक कर सकते है.
- स्टेप 1 – सबसे पहले आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/CheckAadhaarStatus पर विजिट करना है.
- स्टेप 2 – अब आपको URN (Update Request Number) और कैप्चा कोड को दर्ज करना है.
- स्टेप 3 – अब आपके सामने आधार अपडेट स्टेटस खुलकर सामने आ जायेगा, जिसमे आपको अपडेट की जानकारी मिलेगी.