Categories: sarkari yojana

Computer Chhatra Labh Yojana: 12वीं पास छात्रो को सरकार दे रही 60,000 रुपया, घर बैठे मिलेगा काम, अभी करें आवेदन

Computer Chhatra Labh Yojana: आप कंप्यूटर को चलाना जानते है, तो आपके लिए शानदार अवसर है. भारत सरकार के द्वारा 12वीं पास छात्रो को कंप्यूटर छात्र लाभ योजना 2025 के द्वारा 60,000 रुपया की राशि देने का ऐलान किया है. इस योजना के द्वारा सरकार वर्क फॉर्म होम के जरिए रोजगार प्रदान करती है, इसके साथ ही स्किल को भी बढ़ाने का मौका मिलता है. इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2025 है, आइए डिटेल्स में हम आपको इस लेख में Computer Chhatra Labh Yojana के बारे में जानकारी देने वाले है. जिससे आप इस योजना का लाभ उठा सकते है.

कंप्यूटर छात्र लाभ योजना क्या है ?

कंप्यूटर छात्र लाभ योजना को भारत सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है, इस योजना के तहत 12वीं पास युवाओ को कम्प्यूटर से जुड़ी स्किल दी जाती है, जिससे वह घर बैठकर रोजगार पा सकते है. Computer Chhatra Labh Yojana में आवेदन करने पर छात्रो को पहले 5000 रुपया से लेकर 10000 रुपया तक मिलते है, वही योजना के द्वारा 60,000 रुपया तक छात्रो को मिलते है. इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तरीख 31 जुलाई 2025 है.

कंप्यूटर छात्र लाभ योजना का लाभ

कंप्यूटर छात्र लाभ योजना के द्वारा चयन छात्रो को सरकार के द्वारा 20,000 रुपया प्रतिमाह स्टाइपेंड और 500 रुपया का यात्रा भत्ता तीन महीने तक मिलता है.
योजना के द्वारा 60 हजार रुपया मिलते है, यह सीधे बैंक खाता में आते है.
कंप्यूटर छात्र लाभ योजना के द्वारा आपको वर्क फॉर्म होम काम मिलता है.
कंप्यूटर छात्र लाभ योजना में चयन होने के बाद आपको 1 सितंबर से काम मिलेगा, चयन सूची 20 अगस्त को जारी होगी.
कंप्यूटर छात्र लाभ योजना के द्वारा आपकी स्किल को बढ़ाने में भी सरकार मदद करती है.

Computer Chhatra Labh Yojana के लिए पात्रता

कंप्यूटर छात्र लाभ योजना में आवेदन करने वाले छात्र भारत के निवासी होने चाहिए.
कंप्यूटर छात्र लाभ योजना में आवेदन के लिए छात्र ने 12वीं पास होना चाहिए. इसके साथ स्नातक की पढ़ाई जारी रखना चाहिए.
कंप्यूटर छात्र लाभ योजना के लिए किसी मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर संस्थान से MS Office, Digital Typing, Data Entry, या Graphic Design का कोर्स किया होना चाहिए.
योजना के तहत आवेदन करने के लिए छात्र की आयु 18 से लेकर 29 वर्ष तक होनी चाहिए.
आवेदन करने के लिए आपके पास कंप्यूटर ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र, PMKVY, ITI या सरकारी डिजिटल ट्रेनिंग का कोर्स होना चाहिए.

Chara Katai Machine Subsidy Yojana 2025: चारा कटाई मशीन योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, जरुरी दस्तावेज व लाभ

कंप्यूटर छात्र लाभ योजना के लिए दस्तावेज

कंप्यूटर छात्र लाभ योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज होना अनिवार्य है. जो निम्न प्रकार से है.

आधार कार्ड
मूल निवास प्रमाण पत्र
कक्षा 12वीं की मार्कशीट
स्नातक की मार्कशीट
कंप्यूटर कोर्स का प्रमाण पत्र
बैंक खाता की पासबुक
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी

Computer Chhatra Labh Yojana के लिए आवेदन कैसे करें ?

कंप्यूटर छात्र लाभ योजना में आवेदन करने के बारे में स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी है, जिसे फॉलो करके आप कंप्यूटर छात्र लाभ योजना में आवेदन को कर सकते है।

  • स्टेप 1 – कंप्यूटर छात्र लाभ योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.ncs.gov.in/ पर विजिट करना पड़ेगा.
  • स्टेप 2 – इसके बाद वेबसाइट का मुख्यपेज खुलेगा, जिसमे आपको रेजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना है.
  • स्टेप 3 – जिसके बाद नया पेज खुलेगा, जिसमें वेबसाइट पर नया खाता को बनाना है, जिसके बाद आपको लॉगिन करना है.
  • स्टेप 4 – लॉगिन करने के बाद आपको कंप्यूटर छात्र लाभ योजना 2025 के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • स्टेप 5 – इसके बाद फॉर्म खुलेगा, जिसमे अपना नाम, मोबाइल नंबर, बैंक खाता के साथ सभी जानकारी को दर्ज करना है.
  • स्टेप 6 – अब आपको अपने दस्तावेज को अपलोड करना है.
  • स्टेप 7 – अब एक बार फॉर्म को चेक करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दे.
  • स्टेप 8 – अब फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपके सामने आवेदन संख्या आएगी, जिसका स्क्रीनशॉट या फिर प्रिंट आउट ले लेना है. यह आगे काम आएगी.
Radha Mane

Radha Mane

Recent Posts

Bihar Police Driver Vacancy 2025: बिहार पुलिस में 4361 पदों पर चालक सिपाही की निकली भर्ती, जाने योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया!

Bihar Police Driver Vacancy 2025: बिहार सरकार के केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) के…

7 hours ago

Bihar Dairy Farm Yojana 2025 :बिहार सरकार दे रही है डेयरी फॉर्म खोलने के लिए 8 लाख तक अनुदान?

Bihar Dairy Farm Yojana 2025: बिहार सरकार ने राज्य में डेयरी क्षेत्र को बढ़ाने और…

7 hours ago

Mukhyamantri Kalyani Pension Yojana: विधवा महिलाओ को मिलेगी पेंशन, सरकार ने शुरू की योजना

Mukhyamantri Kalyani Pension Yojana 2025: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा विधवा महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री…

1 day ago

This website uses cookies.