Categories: sarkari yojana

Home Address DigiPIN: अब पता बताने की झंझट खत्म! सरकार ने जारी किया आपके घर का डिजिटल PIN

Home Address DigiPIN एक 10 अंकों का यूनिक डिजिटल आईडी पिन है. जिसे भारत सरकार ने हर एक छोटे से छोटे क्षेत्र एवं घरों की सटीक और सही लोकेशन दर्शाने के लिए लॉन्च किया है। पुराना पिन कोड एक बड़े क्षेत्र को कवर करता था जिसे डाक वितरण के सुविधा हेतु बनाया गया था।

वही DigiPIN एक नया यूनिक डिजिटल पिन GPS पर आधारित है जिससे किसी भी छोटे क्षेत्र, घर, दुकान का सही एवं सटीक लोकेशन बताने में सक्षम है। आप अपने घर का DigiPIN इंडियन पोस्ट ऑफिस की ऑफिशल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

Home Address DigiPIN के फायदे

  • DigiPIN की मदद से पुलिस, एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड जैसी आपातकालीन सेवाएं सही लोकेशन पर जल्द ही पहुंच पाएगी पाएंगी.
  • DigiPIN की मदद से घर तक पार्सल पहुंचने वाली कंपनियां सही एड्रेस पर आसानी से पार्सल डिलीवरी कर पाएंगे.

अपने एड्रेस का DigiPIN बनाएं।

  • अपने घर का DIGIPIN जनरेट करने के लिए ब्राउज़र में Know Your Digipin लिखकर सर्च करें।
  • और Know Your Digipin के ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • अब मैप में अपना करंट लोकेशन सेलेक्ट करें।
  • करंट लोकेशन सेलेक्ट करते ही उस क्षेत्र का DIGIPIN जनरेट हो जाएगा।

DigiPIN डाउनलोड करने के लिए जरूरी दस्तावेज की जानकारी

DIGIPIN डाउनलोड करने के लिए किसी प्रकार का दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं है यह एक डिजिटल आईडी पी है. जो की 10 अंकों का होता है. इसे डाउनलोड करने के लिए इंडियन पोस्ट ऑफिस की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना करंट लोकेशन सेलेक्ट करें और जीपी डाउनलोड करें।

DIGIPIN का QR code कैसे डाउनलोड करें।

DIGIPIN का QR code डाउनलोड करने के लिए इंडियन पोस्ट ऑफिस की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना क्षेत्र दर्ज करें करंट स्थान दर्ज करते ही  10 अंकों का DIGIPIN प्राप्त होगा अब उस DIGIPIN पर क्लिक करें और डाउनलोड QR code पर क्लिक करके DIGIPIN का QR code डाउनलोड करें।

DIGIPIN से जुड़ी अन्य जानकारी।

DIGIPIN सभी के लिए जरूरी नहीं है लेकिन यदि आप समय-समय पर ऑनलाइन पार्सल मंगवाते हैं या किसी को करंट लोकेशन भेजना हो तो आप DIGIPIN जनरेट कर सकते हैं. और बता दूं DIGIPIN हर एक व्यक्ति के लिए अलग-अलग नहीं होता है, बल्कि DIGIPIN एक स्थान, क्षेत्र के लिए है.

जैसे पूरे जिले का एक पिन कोड होता है वैसे ही एक स्थान का DIGIPIN कोड होगा. और DIGIPIN पर किसी भी नागरिक का पर्सनल डाटा स्टोर नहीं होता है बल्कि DIGIPIN एक सही लोकेशन बताने में मदद करता है।

FAQs

डिजिटल पिन क्या होता है?

DIGIPIN एक 10 अंकों का यूनिक कोड है जो किसी भी स्थान या प्रॉपर्टी का बिल्कुल सही लोकेशन बताता है। जबकि पारंपरिक पिन कोड एक बड़े इलाके जैसे जिला राज्य के लोकेशन को बताता है।

DIGIPIN कैसे डाउनलोड करें?

DIGIPIN डाउनलोड करने के लिए इंडिया पोस्ट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं और वहां मैप में अपने क्षेत्र का लोकेशन सेलेक्ट करें फिर उस स्थान का DIGIPIN दिखाई देगा उसे डाउनलोड करें।

Radha Mane

Radha Mane

Recent Posts

Bihar Police Driver Vacancy 2025: बिहार पुलिस में 4361 पदों पर चालक सिपाही की निकली भर्ती, जाने योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया!

Bihar Police Driver Vacancy 2025: बिहार सरकार के केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) के…

2 hours ago

Bihar Dairy Farm Yojana 2025 :बिहार सरकार दे रही है डेयरी फॉर्म खोलने के लिए 8 लाख तक अनुदान?

Bihar Dairy Farm Yojana 2025: बिहार सरकार ने राज्य में डेयरी क्षेत्र को बढ़ाने और…

2 hours ago

Mukhyamantri Kalyani Pension Yojana: विधवा महिलाओ को मिलेगी पेंशन, सरकार ने शुरू की योजना

Mukhyamantri Kalyani Pension Yojana 2025: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा विधवा महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री…

1 day ago

This website uses cookies.