sarkari yojana

Rajasthan BSTC Result 2025: एक क्लिक करे और देखे रिजल्ट की पूरी जानकारी वो अपने मोबाइल से

Rajasthan BSTC Result 2025: राजस्थान प्री डी.एलेड. Vardhman Mahavir Open University (VMOU), कोटा द्वारा आयोजित किया गया। Examination 2025 का आयोजन 01 जून 2025 को हुआ था। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, तो उनसभी लोगो को अब रिजल्ट का इंतजार है। हम आपको बता दे की यूनिवर्सिटी ने 14 जून 2025 को राजस्थान डीएलएड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in पर जाकर राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan BSTC Result 2025 Overview

आयोजक संस्था वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा
परीक्षा का नाम राजस्थान प्री डीएलएड (बीएसटीसी) 2025
परीक्षा तिथि 1 जून 2025
कुल अभ्यर्थी लगभग 5.50 लाख
महिला अभ्यर्थियों का प्रतिशत 70% (लगभग 4.17 लाख
रिजल्ट जारी होने की तिथि 14 जून 2025, शाम 5 बज
टॉपर्स सीमा गोस्वामी (सीकर), पूजा भाकर (बाड़मेर), अनुप्रिया राठौर (अजमेर)2
आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2025.in
काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन तिथि 15 जून 2025 से 23 जून 2025

Rajasthan BSTC Result 2025 कब आएगा रिजल्ट 

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा के लिए सूचना वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा ने जारी की थी, जिसके बाद आवेदन फॉर्म 6 मार्च से 21 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन भरे गए थे और संशोधन की तारीख 20 अप्रैल से 23 अप्रैल तक तय की गई थी। इसके बाद एडमिट कार्ड 24 मई 2025 को जारी हुए, जबकि ऑब्जेक्टिव परीक्षा 1 जून 2025 को दो पारियों में आयोजित की गई थी और आधिकारिक उत्तर कुंजी 5 जून 2025 को प्रकाशित की गई थी। Answer Key  पर देने की अंतिम तिथि 9 जून 2025 तक थी। मिली जानकारी के अनुसार, इसका आधिकारिक परीक्षा परिणाम 14 जून 2025 को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किया जाएगा।

Rajasthan BSTC Result 2025 Important Dates 

Event Date
Start of Online Application 6 March 2025
Last Date to Apply Online 26 April 2025
Last Date for Correction of Errors 28 April 2025
Admit Card Release Date 25 May 2025
Date of Entrance Exam 1 June 2025
Answer Key Release Date 5 June 2025
Objection Period for Answer Key 5 June – 9 June 2025
Final Answer Key & Objection Resolution Date 12 June 2025
Rajasthan BSTC Result Date 14 June 2025

Rajasthan BSTC Result 2025 जानकारी 

रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। काउंसलिंग के दौरान निर्धारित शुल्क का भुगतान करना जरुरी  होगा और अगर किसी विद्यार्थी का काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान किसी विश्वविद्यालय या कॉलेज में चयन नहीं होता है तो काउंसलिंग फीस वापस मिल जाएगी। इसलिए कम अंक वाले विद्यार्थियों को काउंसलिंग अवश्य करवानी चाहिए। इस प्रक्रिया में कम अंक वालों को  कॉलेज मिलते हैं, जबकि उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नजदीक  कॉलेज पाने की अधिक संभावना रहती है। यानी अधिक अंक वाले अभ्यर्थियों को उनकी पसंदीदा कॉलेज आसानी से मिल जाती है।

Rajasthan BSTC Result 2025 Councelling 

कार्यक्रम (Event) तिथि (Date)
काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन एवं शुल्क भुगतान (₹3000) व विकल्प भरना 15-06-2025 से 23-06-2025
प्रथम चरण आवंटन सूची 26-06-2025
चयनित अभ्यर्थियों द्वारा एडमिशन शुल्क (₹13,555) का भुगतान 26-06-2025 से 02-07-2025
आवंटित शिक्षक शिक्षा संस्थान में उपस्थित होकर रिपोर्टिंग 27-06-2025 से 03-07-2025
संस्थानों द्वारा दस्तावेज़ सत्यापन एवं पोर्टल पर ऑनलाइन एडमिशन सत्यापन 27-06-2025 से 03-07-2025
सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों द्वारा प्रोविजनल एडमिशन स्लिप डाउनलोड करना 27-06-2025 से 04-07-2025
कक्षाओं का प्रारंभ 03-07-2025

Rajasthan BSTC Result 2025 Result कैसे देखे 

  • राजस्थान में प्राथमिक अध्यापक बनने के लिए एग्जाम  की जाने वाली बीएसटीसी परीक्षा का परिणाम महाविद्यालय द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा।
  •  परिणाम देखने के लिए आपको ये चरणों का पालन करना होगा:- 
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट पर जाएं। 
  • वेबसाइट के मुख्य पेज पर आपको Pari DElEd परीक्षा परिणाम का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपको रोल नंबर, नाम, जन्मतिथि या एप्लीकेशन नंबर भरना पड़ सकता है। 
  • इसे भरकर लॉगिन करें। 
  • सभी सूचनाएं सही ढंग से भरने के बाद सबमिट या व्यू रिजल्ट बटन पर क्लिक करें।
  •  अब आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। आप परिणाम को डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं ताकि इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखा जा सके।

Important Links 

Rajasthan BSTC Pre DELED Result Direct Link Download Result
Download Result Schedule Click Here For Result Schedule
Download Final Answer Key Final Answer Key Set-A (Shift-I)
Final Answer Key Set-B (Shift-I)
Final Answer Key Set-C (Shift-I)
Final Answer Key Set-D (Shift-I)
Final Answer Key Set-A (Shift-II)
Final Answer Key Set-B (Shift-II)
Final Answer Key Set-C (Shift-II)
Final Answer Key Set-D (Shift-II)
Download Notification Click Here For Notification
Official Website Open Official Website
Radha Mane

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *