sarkari yojana

Seekho Kamao Yojana: छात्रो के लिए सीखने साथ कमाई करने का मौका, इस योजना में करें आवेदन

Seekho Kamao Yojana: मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा सिखों कमाई योजना चलाई जा रही है। जो युवा बेरोजगार है, काम सीखना चाहते हैं, उनके लिए सुनहरा अवसर है। काम सीखने के साथ-साथ सरकार युवाओं को स्टाइपेंड भी देगी। स्टाइपेंड ₹8000 से ₹10000 के बीच है। इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश की सरकार शिवराज सिंह चौहान के द्वारा वर्ष 2023 में की गई थी। Seekho Kamao Yojana के जारी बेरोजगार युवा खुद को आत्मनिर्भर बना सकते हैं। और प्रशिक्षण सीख कर भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं।

यदि आप भी बेरोजगार है और आप मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, तो आपको इस योजना का लाभ जरूर लेना चाहिए। आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इस योजना से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं। जैसे: योजना क्या है? क्या सीखने को मिलेगा? ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? आदि जानकारी देंगे। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा। चलिए शुरू करते हैं।

सीखो कमाओ योजना क्या है?

सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि इस योजना का उद्देश्य या यह योजना क्या है। बता दे कि, इस योजना को मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा शुरू किया गया था। जो बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराती है। इस योजना के जरिए युवाओं को मुफ्त में प्रशिक्षण शिक्षा दी जाती है और अनेक काम सीखने के मौके मिलते हैं।

प्रशिक्षण और काम सीखने के साथ-साथ सरकार उन युवाओं को हर महीने इस स्टाइपेंड भी देती है। सरकार द्वारा युवाओं को अनेक फील्ड में ट्रेनिंग दी जाती है। जिससे वह अलग-अलग संस्थानों में रोजगार प्राप्त कर सके। सीखो कमाओ योजना का मुख्य उद्देश्य है, बेरोजगार युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करना।

इस योजना की शुरुआत कब हुई?

बता दे कि, इस योजना की शुरुआत वर्ष 2023 में 7 जून को की गई थी। इस योजना के जरिए सबसे पहले कंपनियों का रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ। इस योजना में अब तक 16,537 कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। 69,334 पद आए हैं और उनमें से लगभग 8,70,752 युवाओं ने योजना का लाभ सफलतापूर्वक लिया है। इन आंकड़ों से आप अनुमान लगा सकते हैं, कि इस योजना के द्वारा कितने बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया गया है।

Seekho Kamao Yojana Courses List

यदि आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं और लाभ पाना चाहते हैं, तो आपको इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी कोर्स के बारे में जानकारी होनी चाहिए। जिससे आपको किसी एक कोर्स को चुनने में आसानी होगी और उस कोर्स में आप महारत हासिल कर सकेंगे। इस योजना में आने वाले सभी कोर्स की सूची आपको नीचे दी गई है।

Seekho Kamao Yojana पात्रता मानदंड एवं लाभ

  • इस योजना के जरिए आपको अनेक फील्ड में प्रशिक्षण मिलेगा।
  • सीखने के साथ साथ सरकार द्वारा स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
  • मुफ्त में किसी भी फील्ड में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
  • आवेदक 12वीं या आईटीआई पास हो।
  • 12वीं या आईटीआई से अधिक शिक्षा हो। (ऑप्शनल)
  • आवेदक मध्य प्रदेश का रहने वाला स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • युवा की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 29 वर्ष होनी चाहिए।

सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत मिलने वाला स्टाइपेंड

शैक्षणिक योग्यता Stipend (रुपये)
12वीं पास ₹8,000
आईटीआई पास ₹8,500
डिप्लोमा धारक ₹9,000
स्नातक और उससे अधिक ₹10,000

Seekho Kamao Yojana Online Apply

  • युवा सबसे पहले Seekho Kamao Yojana की वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद दिए गए “अभ्यर्थी पंजीयन” लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके पंजीकरण और लॉगिन कर लेना है।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा।
  • जिसमें आपको सबसे पहले अपनी व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षणिक जानकारी दर्ज करनी है।
  • फिर आप जिस भी कोर्स में प्रशिक्षण लेना चाहते हैं, वह कोर्स सेलेक्ट करें।
  • फिर आपको सभी जानकारी जांच करके दस्तावेज अपलोड करने हैं।
  • सबमिट करने से पहले जानकारी जांच ले, फिर सबमिट कर दे।
Radha Mane

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *