पीएम आवास योजना के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू

देश में आवास योजना का विचार इंदिरा सरकार के समय में प्रस्तुत किया गया था परंतु उस शासन काल के दौरान इस प्रक्रिया को देश में संचालित नहीं किया जा सका था। इसी विचार को सामने लाकर वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश के गरीब परिवारों के लिए आवास योजना की सुविधा लागू की है।

इस योजना के तहत ऐसे परिवार जो आर्थिक रूप से बिल्कुल ही कमजोर है तथा अपनी आय के जरिए निवास हेतु पक्का मकान नहीं बनवा सकते हैं उनके लिए इस योजना में केवल आवेदन करने की आवश्यकता है जिसके बाद सरकार के द्वारा मकान बनवाने हेतु पूरी लागत इन्हें उपलब्ध करवाई जाएगी।

देश में आवास योजना अब तक अपने 8 वर्ष पूरे कर चुकी है जिसके अंतर्गत करोड़ों की संख्या में परिवारों के लिए पक्के मकान बनाए गए हैं। ऐसे परिवार जो इन वर्षों के दायरे में अपने लिए पक्का मकान प्राप्त नहीं कर पाए तथा अभी भी कच्चे मकान में निवास कर रहे हैं उनके लिए योजना की कार्य प्रक्रिया अभी भी संचालित है।

PM Awas Yojana Registration

केंद्र सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना से वंचित परिवारों के लिए इस योजना में रजिस्ट्रेशन हेतु आमंत्रित किया जा रहा है तथा उनके रजिस्ट्रेशन स्वीकृत होने पर उन्हें 1 महीने के अंतर्गत ही पक्के मकान का निर्माण कार्य शुरू करवाया जा रहा है।

पीएम आवास योजना की इस वर्ष की कार्य प्रक्रिया से अब देश के लाखों परिवारों के लिए पक्के मकान दिलाए जाने वाले हैं जिसके अंतर्गत अब देश में कोई भी व्यक्ति इस योजना के लाभ से वंचित नहीं रहेगा। बताते चलें कि इस वर्ष योजना के तहत सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है।

पीएम आवास योजना हेतु पात्रता मापदंड

  • पीएम आवास योजना का लाभ केवल भारत के मूल निवासी व्यक्ति ही प्राप्त कर सकते हैं।
  • ऐसे परिवार जो अभी भी कच्चे मकान में निवास कर रहे हैं वह आवास के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • जिन परिवारों की मासिक आय ₹10000 तक सीमित है उनके लिए योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास स्वयं का राशन कार्ड जरूर होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक ही होनी जरूरी है।

पीएम आवास योजना की जानकारी

ऐसे परिवार जिनके लिए पात्र होने के बावजूद भी पक्के मकान का लाभ नहीं मिला है तथा इस वर्ष आवास योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए सरकार के द्वारा ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया लागू की गई है। ऑनलाइन आवेदन के लिए सरकार के द्वारा आवास योजना का पोर्टल लॉन्च किया गया है तथा इसके लिए ऑफलाइन आवेदन नजदीकी पंचायत विभाग में जाकर पूरी किए जा सकते हैं।

पीएम आवास योजना की विशेषताएं

  • पीएम आवास योजना के अंतर्गत देश के सभी राज्यों के व्यक्तियों के लिए पक्के मकान दिए जा रहे हैं।
  • इस योजना में मकान निर्माण हेतु 1 लाख ₹20000 से लेकर 250000 रुपए तक की वित्तीय राशि दी जाती है।
  • आवास योजना में आवेदन से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है।
  • आवास योजना का पूरा पैसा सरकार के द्वारा आवेदक के व्यक्तिगत खाते में ही ट्रांसफर किया जाता है।
  • आवास योजना में आवेदन स्वीकृत होने पर 5 महीने के अंतर्गत ही मकान कार्य पूरा करवा दिया जाता है।

पीएम आवास योजना का उद्देश्य

पीएम आवास योजना संचालित किए जाने का मुख्य उद्देश्य केवल यह कि देश का कोई भी व्यक्ति परेशानी में निवास ना कर सके तथा उसके लिए अपने परिवार के साथ उत्तम निवास की सुविधा प्राप्त हो पाए। इसी उद्देश्य के साथ अब सरकार के द्वारा 2027 तक देश के सभी पात्र परिवारों के लिए सर्वेक्षण के अनुसार पक्के मकान का लाभ दे दिया जाएगा।

पीएम आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

पीएम आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन इस प्रकार किया जा सकता है।-

  • पीएम आवास योजना में आवेदन के लिए आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करें।
  • इस पोर्टल पर मेनू में जाएं जहां पर रजिस्ट्रेशन वाला विकल्प मिल जाएगा।
  • इस पर क्लिक करें तथा कुछ सामान्य प्रक्रिया के दौरान फार्म तक पहुंचे।
  • फार्म में मांगी गई अनिवार्य डिटेल को भरे तथा डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • इसके बाद अन्य विवरण देते हुए सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार से आवास के लिए ऑनलाइन आवेदन हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version