shlovi yojana
@mrjackson

Apache और KTM जैसे बाइक को छोड़ दिया पीछे, लॉन्च हुआ Bajaj Pulsar N125, देखे कीमत

हमारे देश की लोकप्रिय कंपनी बजाज ऑटो ने बजाज पल्सर एन125 को लॉन्च किया है। हालांकि इसमें काफी लंबा समय लग गया लेकिन आखिरकार यह शानदार बाइक बाजार में आ गई है। ऐसे में जिन लोगों को बाइक का क्रेज है इन्हें बजाज पल्सर एन125 बहुत पसंद आने वाली है।

इसकी वजह है कि इसका जो डिजाइन है वह बहुत ज्यादा आकर्षक है और साथ ही इसका इंजन भी बेहद दमदार है। इसके अलावा सबसे बढ़िया बात यह है कि इस बाइक को खरीदने के लिए आपकी जेब पर इतना ज्यादा बोझ भी नहीं पड़ता है।

तो आखिर बजाज पल्सर एन125 क्यों इतनी ज्यादा लोकप्रिय हो रही है? इसके बारे में आज हम आज के इस पोस्ट में पूरी जानकारी देने वाले हैं। इसके अलावा इस लेख में हम आपको यह भी बताएंगे कि आप कितने पैसों में इस बाइक को अपना बना सकते हैं। बजाज पल्सर एन125 के सभी आकर्षक और दमदार फीचर्स के बारे में भी हम आपको इस पोस्ट के जरिए से बताएंगे।

Bajaj Pulsar N125

बजाज पल्सर एनएस 125 को बजाज ऑटो ने बिक्री के लिए अब लॉन्च कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी के द्वारा इस बाइक को बहुत ही ज्यादा आकर्षक डिजाइन और आधुनिक फीचर्स से बनाया गया है। इस बाईक को शानदार बनाने के लिए इसे अर्बन सेंट्रिक डिजाइन में निर्मित किया गया है।

यदि आपके पास यह बाइक है तो ऐसे में आप इसके स्पोर्टी अंदाज को काफी ज्यादा पसंद करेंगे। इसके अलावा इस बाइक को आज के आधुनिक समय को देखते हुए बनाया गया है जिसकी वजह से यह युवाओं की पहली पसंद बन गई है।

बजाज पल्सर एन125 कैसी है

बजाज कंपनी ने बजाज पल्सर एन 125 को काफी बढ़िया फीचर्स के साथ निर्मित किया है। बताते चलें कि इसे कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि उपभोक्ता इसकी सवारी से काफी ज्यादा आनंद उठाएंगे। तो ऐसे लोग जिनको आधुनिक ग्राफिक्स पसंद हैं इनके लिए बजाज पल्सर एन125 एक बेहतरीन विकल्प है।

इसके साथ ही इस बाइक में आपको स्क्लप्टेड फ्यूल टैंक मिलता है और इसके अलावा इसके फ्लोटिंग पैनल्स इस बाइक को और भी स्पोर्टी और आधुनिक बनाते हैं। यही कारण है कि जब से यह बाइक बाजार में बिक्री के लिए उतरी है तब से ही यह चर्चा का विषय बनी हुई है।

बजाज पल्सर एन125 की क्षमता

बजाज पल्सर एन125 में कंपनी के द्वारा सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जोकि 125.58 सीसी की क्षमता वाला है। बताते चलें कि यह इंजन 12 पीएस की पावर और साथ में 11 एनएम के टॉर्क को उत्पन्न करता है। दरअसल कंपनी का बजाज पल्सर एन 125 को लेकर यह दावा है कि इसमें बहुत ही शानदार एक्सेलरेशन है जो इसे अन्य बाइकों से बेहतर बनाता है।

यहां आपको हम यह भी बता दें कि पल्सर रेंज में इस तरह की बाइक का यह पहला मॉडल बनाया गया है जोकि पूरी तरह से इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर तकनीक से लैस किया गया है। इस बाइक को जवाब स्टार्ट करेंगे तो इसमें कोई भी शोर नहीं मिलेगा क्योंकि इसमें साइलेंट तरीके से स्टार्ट करने की सुविधा दी गई है।

बजाज पल्सर एन125 का वजन

अब बात करते हैं कि इस शानदार बाइक का वजन कितना है। जानकारी के लिए बता दें कि इसका वजन 125 किलोग्राम तक है। जबकि जो इसकी सीट है इसकी ऊंचाई 795 मिलीमीटर तक है। इससे यह फायदा है कि जिन लोगों का कद छोटा है तो इनको इसे चलाने में या इसकी सवारी करने में कोई भी समस्या नहीं होगी।

इसके अलावा हम आपको बता दें कि बजाज कंपनी की इस बाइक में आपको 198 मिली मीटर का काफी बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलेगा। इसके कारण यदि आप खराब रास्तों पर अपनी बाइक चलाते हैं तो आपको परेशानी नहीं होगी।

बजाज पल्सर एन125 की कुछ मुख्य विशेषताएं

बजाज पल्सर एन125 के अगर हम फीचर्स यानी विशेषता की बात करें तो इसे बजाज कंपनी ने 2 वेरिएंट्स में उपभोक्ताओं के लिए पेश किया है। बताते चलें कि इस बाइक में आपको एलईडी डिस्क ब्लूटूथ और साथ में एलईडी डिस्क भी मिल जाता है। इस तरह से इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी है जोकि ब्लूटूथ से जोड़ने की सुविधा देता है।

इस प्रकार से जो भी उपभोक्ता अपनी बाइक को स्मार्टफोन से कनेक्ट करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं। बताते चलें कि इसके बाद फिर आप किसी भी फोन कॉल को उठा सकते हैं, काट सकते हैं, मैसेज अलर्ट प्राप्त कर सकते हैं। बजाज पल्सर एन 125 में आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिल जाता है जिसके कारण यह बाइक और भी बेहतरीन बनती है।

बजाज पल्सर एन125 के रंग

किसी भी बाइक को और भी ज्यादा आकर्षक बनाता है इसका रंग। बताते चलें कि बजाज कंपनी ने बजाज पल्सर एन125 को एक नहीं बल्कि बहुत सारे रंगों में पेश किया है। इस तरह से आपको इसमें निम्नलिखित कलर मिल जाते हैं –

  • लाल
  • हरा
  • नीला
  • सफेद
  • काला
  • बैंगनी

बजाज पल्सर एन125 का प्राइस

अब बात करते हैं कि इस दमदार बाइक की कीमत क्या है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसका प्राइस 94707 रुपए से आरंभ होकर 98707 रुपए तक है। इसलिए आप इस शानदार बाइक को यदि अपना बनाना चाहते हैं तो आप बजाज कंपनी के शोरूम में जा सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version